मोहन यादव (Mohan Yadav) बीजेपी (BJP) के नेता हैं और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी ने मोहन यादव (Mohan Yadav) को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुना था. खबरों की मानें तो खुद शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद के लिए मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा था.
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. वह संघ का करीबी है. वह शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे. वह 2013 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद 2018 में उन्होंने दूसरी बार उज्जैन दक्षिण सीट से चुनाव जीता. मार्च 2020 में शिवराज सरकार के दोबारा बनने के बाद जुलाई में उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया. दो जुलाई 2020 को शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सूबे की राजनीति में उनका कद बढ़ा.
उनका जन्म 25 मार्च 1965 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था. यादव ने एलएलबी और पीएचडी में डिग्री हैसिल की हैं. उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटे और एक बेटी शामिल है.
वह कई सालों से बीजेपी के साथ थे. उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रख दिया था. वह 1982 में माधव साइंस कॉलेज के ज्वॉइंट सेक्रेटरी रहे. इसके बाद 1984 में वह अध्यक्ष बने. 1984 में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) उज्जैन के नगर मंत्री पद तक पहुंचे. साल 2000-2003 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्यपरिषद के सदस्य बने. 2000-2003 में उन्हें भाजपा का नगर जिला महामंत्री बनाया गया. 2004 में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने. बाद में 2004 से 2010 में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद तक पहुंचे. साल 2008 से भारत स्काउट एंड गाइड के जिलाध्यक्ष बने. 2011-2013 में मध्य प्रधेश राज्य पर्यटन विकास निगम बने.
इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है. उन्हें उज्जैन के समग्र विकास हेतु अप्रवासी भारतीय संगठन शिकागो (अमेरिका) की ओर से महात्मा गांधी पुरस्कार, इस्कॉन इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से सम्मान और मध्य प्रदेश में पर्यटन के निरंतर विकास के लिए पुरस्कार मिल चुके हैं.
विक्रम यूनिवर्सिटी का नाम बदलेगी MP सरकार, उज्जैन में CM मोहन यादव का ऐलान
मध्य प्रदेश के मैहर में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भोपाल और इंदौर में चैती चांद, राम नवमी, महावीर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा के दिन मीट की दुकानें बंद रहेंगी.
मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन के विक्रम यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य यूनिवर्सिटी करने की घोषणा की है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर ही है, लेकिन अब इसे स्पष्ट पहचान मिलेगी.
Gudi Padwa 2025: भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिन ऋतु परिवर्तन के अनुरूप स्वयं को सक्षम बनाने का समय है. इसे कहीं 'गुड़ी पड़वा' तो कहीं 'चैती चाँद', कहीं 'युगादि' तो कहीं 'उगादि' और कहीं 'नवरोज' अगदु के रूप में मनाया जाता है. विविध स्वरूपों में मनाया जाने वाला नववर्ष का यह पर्व ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को स्थापित करता है. इसके साथ नवरात्रि का आरंभ होता है. यह नौ दिन आरोग्य, साधना और कायाकल्प के लिए होते हैं.
MP News: मऊगंज जिले में ड्यूटी निभाने के दौरान पुलिस एएसआई रामचरण गौतम शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी पुष्पा, उनके पुत्र धीरेंद्र और भतीजे सतीश से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.
CM Mohan Yadav on Savarkar: इंदौर के प्रगति नगर में सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सावरकर के व्यक्तित्व और कृतित्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
एमपी के सीएम मोहन यादव ने प्रवासी बिहारी समुदाय से बीजेपी को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में समर्थन देने की अपील की है. इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने छठ पूजा के लिए तीन तालाब और घाट बनाने की भी घोषणा की.
फाग महोत्सव के विशेष अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी गायकी का प्रदर्शन किया. यह प्रस्तुति सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रही है. लोगों ने इसे पसंद किया और सराहा है, जिससे यह चर्चा का विषय बन गया है.
Indore ‘Ger’ procession: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक ट्रैक्टर-टैंकर पर बैठा था, तभी वह गिर गया और वाहन के पिछले पहिए के नीचे आ गया. उन्होंने कहा कि युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं. उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 10 बजे भोपाल से करीला धाम पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजन किया और रंगपंचमी उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान वे पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
IPS मनीष शंकर शर्मा ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय मामलों और सार्वजनिक नीति में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी मामलों में उन्हें विशेषज्ञता प्राप्त थी. उनके पास सरकार के साथ 25 वर्षों का विविध अनुभव था, और उन्होंने चार महाद्वीपों में सेवा दी थी.
MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में इस तरह किसी धर्म विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियम-प्रावधान कैबिनेट से पास कर लागू करना, यही कांग्रेस का अनैतिक चरित्र है.
CM मोहन यादव ने ऐलान किया कि मऊगंज में शहीद पुलिस एएसआई रामचरण गौतम के आश्रितों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि और पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा.
धार्मिक संगठनों और साहित्य प्रेमियों ने सरकार के इस फैसले की सराहना की है। गीता भवन के निर्माण से न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि यह युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने में भी मदद करेगा।
MP Sidhi Road Accident: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं.
MP Sidhi Road Accident: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी. सूबे के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस ने इसे माहौल बिगाड़ने वाला बताया है. देखिए VIDEO
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस बात का ऐलान किया है...सीएम मोहन यादव बोले कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से हम प्रावधान कर रहे हैं कि जो धर्मांतरण करवाएंगे उनके लिए भी हमारी सरकार के द्वारा फांसी का प्रावधान किया जा रहा है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार जोर जबरदस्ती और बहला फुसलाकर दुराचार करने वालों को छोड़ने वाली नहीं है. हम किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं."
International Women's Day: महिला दिवस के मौके पर CM मोहन यादव की सुरक्षा की जिम्मेदारी DSP बिट्टू शर्मा के कंधों पर है. उनकी गाड़ी को इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही हैं. कारकेड के वाहनों की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों पर है, जबकि अंडर सेक्रेटरी श्रीलेखा क्षोत्रीय ओएसडी का दायित्व संभाल रही हैं. प्रेस अधिकारी की भूमिका बिंदु सुनील और सोनिया परिहार के पास है.
MP News: डॉ. कीर्ति का इलाज सतना के एक अस्पताल में चल रहा था. राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने रामपुर बघेलान पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव से पीड़िता के परिजनों की भेंट कराई और डॉ. कीर्ति को बेहतर इलाज के लिए उनके शहर हैदराबाद एयरलिफ्ट करने में सहायता की गुहार लगाई थी.