मोक्षदा एकादशी
हिंदू पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. साल 2022 में यह 3 दिसंबर मनाई जाएगी (Mokshada Ekadashi Date 2022). मोक्षदा एकादशी के दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है (Mokshada Ekadashi and Gita Jayanti). क्योंकि द्वापर युग में इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में पांडव राजकुमार अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था, जो हिंदू महाकाव्य महाभारत में वर्णित है (Krishna gave the holy sermon of the Bhagavad Gita).
हिंदू धर्म ग्रंथों में इसे पितरों को मोक्ष दिलाने वाली एकादशी भी कहा गया है. मान्यता के अनुसार, मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी पूरी होती है (Mokshada Ekadashi Puja).
मोक्षदा एकादशी को हिंदूओं का पवित्र दिन माना गया है. मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मोक्षदा एकादशी को सूर्योदय से लेकर अगले दिन सुबह तक पूर्ण उपवास रखा जाता है. जो लोग उस अवधि के लिए उपवास नहीं कर सकते, वे आंशिक उपवास रखते हैं. किसी भी तरह के एकादशी के दिन चावल, बीन्स, दालें, लहसुन और प्याज खाना वर्जित होता है. इस दिन कृष्ण अवतार की भी पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि व्रत का पालन करने वाले भक्तों को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है (Mokshada Ekadashi Rituals).
Mokshada Ekadashi 2024: मार्गशीर्ष एकादशी तिथि का प्रारंभ 11 दिसंबर को सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 12 दिसंबर की रात 1 बजकर 09 मिनट पर होगा. ऐसे में मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को ही मान्य है.
Mokshada Ekadashi 2024: इस बार मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को रखा जाएगा. मार्गशीर्ष माह की एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी को बेहद ही शुभ फलदाई माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन तुलसी की मंजरी, धूप, दीप, नैवेद्य, आदि से भगवान श्री कृष्ण का पूजन करने से और व्रत रखने से इंसान के पाप एवं महा पाप सभी नष्ट हो जाते हैं. साथ ही, इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में गीता का उपदेश दिया था.
Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी का तात्पर्य है मोह का नाश करने वाली. इसलिए इसे मोक्षदा एकादशी कहा गया है. द्वापर युग में इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान दिया था. अत: इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है. मोक्षदा एकादशी के दिन मानवता को नई दिशा देने वाली गीता का उपदेश हुआ था.
Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी साल की आखिरी एकादशी है. हिंदू पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को आती है. इस दिन को मोक्ष प्राप्ति का दिन कहा जाता है. इसी दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. इस दिन पूजा उपासना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है. इस दिन दान का फल अनंत गुना मात्र में प्राप्त होता है.
Mokshada Ekadashi 2023: मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है. मान्यतानुसार, इसी दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. इस बार मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर को मनाई जाएगी. इसी दिन दान करने का भी महत्व है.
Mokshada Ekadashi 2023: मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है. इसे मोक्ष प्राप्ति का दिन कहा जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. इस दिन पूजा उपासना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन किए गए दान का कई गुना फल मिलता है.
साल की अंतिम मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर को है. इसे वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस एकादशी से 6 राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं. देखें वीडियो.
Mokshada Ekadashi 2022: 03 दिसंबर 2022 यानी आज के दिन मोक्षदा एकादशी मनाई जा रही है. इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है. मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी के दिन ही भगवान कृष्ण ने कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. ये दिन मोक्ष प्राप्ति के लिए सबसे खास माना जाता है.
मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत भी रखा जाता है. मोक्षदा एकादशी पर व्रत रखने से को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी वजह से इसे मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है.