मोना सिंह (Mona Singh) एक अभिनेत्री हैं. 2000 के दशक में वह पहली बार टीवी सीरीज जस्सी जैसी कोई नहीं (2003-06) में मुख्य भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्धि हासिल की. जिसके के बाद, वह कई अन्य टेलीविजन और फिल्म भूमिकाओं में दिखाई दी हैं. उन्हें दो भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं.
उन्होंने रियलिटी सीरीज झलक दिखला जा के पहले सीजन में भाग लिया और जीत हासिल की. टीवी सीरीज क्या हुआ तेरा वादा, प्यार को हो जाने दो और कवच में उनकी भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स (2009) में सहायक भूमिका के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है.
आजतक से बातचीत में मोना सिंह ने बताया कि 30 की उम्र पार करने पर वो काफी परेशान रहती थीं कि इंडस्ट्री में उन्हें काम नहीं मिलेगा. 42 साल की मोना ने कहा कि जब उन्होंने टेलीविजन से ब्रेक लिया था उन्हें विश्वास था कि अब उन्हें कोई अच्छा काम नहीं मिलेगा.
मैं नहीं हूं मगर कई लोग होते हैं. मुझे खुशी है कि हम दोनों एक ही इंडस्ट्री में हैं. हालांकि, मेरे पति एक्टर नहीं हैं.
प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने हॉरर कॉमेडी जॉनर को ऐसा पकड़ा है कि दर्शकों को मजा ही आ गया है. 'स्त्री' और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों को लाने के बाद अब दिनेश, डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार के साथ मिलकर फिल्म 'मुंज्या' लेकर आए हैं. कैसी है ये फिल्म जानिए हमारे रिव्यू में.
फिल्म प्रमोशन्स के दौरान बातचीत में मोना ने कहा- जब आप लोगों के साथ तालमेल बिठाने में सक्षम होते हैं, जब लोग आपके निभाए गए किरदार के लिए आपकी ओर देखते हैं, तो मुझे वो इम्पॉर्टेंस 'जस्सी' का किरदार निभाते हुए मिली. बाद में, जब लाल सिंह चड्ढा ओटीटी पर आई, तो बहुत से लोग मेरे पास पहुंचे.
मोना सिंह अपनी फिल्म 'मुंज्या' का प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच उन्होंने के एक्ट्रेसेज को गलत एंगल से शूट करने की निंदा की.
हॉरर यूनिवर्स का नया प्रेत, मुन्ज्या इंडियन सिनेमा का पहला CGI किरदार है. अब 'मुन्ज्या' का ट्रेलर शेयर कर दिया गया है और इस यूनिवर्स की पिछली फिल्म की तरह ये भी हॉरर-कॉमेडी का सॉलिड डोज देने वाली फिल्म नजर आ रही है.
मोना सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस ने कई बड़े शोज और फिल्मों में अपने शानदार काम से फैंस को इंप्रेस किया है.