scorecardresearch
 
Advertisement

मोनू मानेसर

मोनू मानेसर

मोनू मानेसर

मोनू मानेसर- Monu Manesar उर्फ मोहित यादव बजरंग दल का सदस्य और गौरक्षक है. वह गुरुग्राम के पास मानेसर का रहने वाला है. वह हरियाणा में बजरंग दल की गाय संरक्षण टास्क फोर्स इकाई, गोरक्षा दल के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के लिए लिए जाना जाता है. मोनू के सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वह और उसके दल के लोग पुलिस को कथित गौ तस्करों के बारे में जानकारी देते हैं.

हालांकि 16 फरवरी 2023 को भिवानी में जुनैद और नासिर की हत्या का आरोप मोनू मानेसर पर आरोप लगया गया था. इसके बावजूद उसके समर्थन में नारेबाजी की जाती है-.  

31 जुलाई 2023 में हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में मोनू मानेसर का नाम शामिल है- Monu Manesar Nuh Violence. मोनू मानेसर के साथ बिट्टू बजरंगी का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो हिंसा से पहले के बताए जा रहे हैं. इस वीडियो में उसको कहते हुए सुना जा रहा है, 'ये बोलेंगे कि बताया नहीं कि हम ससुराल आए और मुलाकात नहीं हुई फूल माला तैयार रखना, जीजा आ रहे हैं. बिलकुल 150 गाड़ियां हैं.'-Monu Manesar Viral Video 

मोनू मानेसर, जो इस फरवरी में भिवानी में दो कथित गाय तस्करों की हत्या से जुड़ा था, हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद फिर से चर्चा में है, जिसमें चार लोग मारे गए थे. हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा निकाले गए एक धार्मिक जुलूस के दौरान सोमवार को हुई झड़प में दो होम गार्ड, एक नागरिक और एक इमाम सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए- Haryana Nuh Mewat Violence.

 

और पढ़ें

मोनू मानेसर न्यूज़

Advertisement
Advertisement