scorecardresearch
 
Advertisement

मोरबी

मोरबी

मोरबी

मोरबी

मोरबी (Morbi) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक नया जिला है. इसका प्रशासनिक मुख्यालय मोरबी शहर में है. यह जिला गुजरात के पूर्वोत्तर में स्थित है. इसकी सीमाएं उत्तर में कच्छ के रण, पश्चिम में जामनगर, दक्षिण में राजकोट और पूर्व मे सुरेंद्रनगर जिले से मिलती हैं. इसका क्षेत्रफल 4,871.5 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).            

मोरबी जिले के अंतर्गत कोई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Parliamentary Constituency) नहीं आता लेकिन इस जिले में 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) हैं. 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मोरबी जिले की जनसंख्या (Population) 10 लाख है. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 924 महिला है. इस जिले की 84.59 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Morbi Literacy).

मोरबी जिले का निर्माण राजकोट जिले को विभाजित कर किया गया था. इसके स्थापना की घोषणा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 15 अगस्त, 2013 को की थी (Morbi District Formation).  
 
भारत की आजादी से पहले यह पूर्वी कठियावाड़ सबएजेंसी के अधिकार में था. मोरबी के शासक जाडेजा राजपूत थे और यह उनकी राजधानी भी था. 15 फरवरी, 1948 में इसे सौराष्ट्र में मिला दिया गया था. साल 1979  में आई बाढ़ की विभीषिका ने मोरबी को बर्बाद कर दिया था. इस बाढ़ ने इसके सभी घरों और ऐतिहासिक स्मारकों को ध्वस्त कर दिया था, नतीजतन लोग यहां से पलायन कर गए थे. लेकिन मोरबी ने टाइल्स और घड़ी बनाने के कारखानों के दम पर खुद को फिर से खड़ा कर लिया (History of Morbi).

मोरबी शहर मच्छू नदी के किनारे स्थित है, जो 64 किलोमीटर दूर स्थित राजकोट से रेल और सड़कमार्ग से जुड़ा है. मोरबी जिले में कई महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल हैं, जिनमें दरबारगढ़, मणिमंदिर, विलिंगडन सचिवालय, झूलता हुआ पुल, आर्ट डैको महल और दरियालाल वॉटर रिसॉर्ट खास हैं (Tourist Places of Morbi).

और पढ़ें

मोरबी न्यूज़

Advertisement
Advertisement