scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • मोरबी केबल ब्रिज हादसा

मोरबी केबल ब्रिज हादसा

मोरबी केबल ब्रिज हादसा

मोरबी केबल ब्रिज हादसा

मोरबी केबल ब्रिज हादसा

गुजरात राज्य (Gujarat) के मेरबी में 20 अक्टूबर 2022 को केबल ब्रिज के टूटने से लगभग 100 से ज्यादा लोगों की मौत गई थी (Morbi Cable Bridge Collapse Death). यह हादसा मोरबी में बहने वाली मच्छु नदी (Machhu River, Morbi) पर बने केबल ब्रिज के अचानक टूटने से हुआ. जानकारों के मुताबिक यह ब्रिज 100 साल पुराना था. इस पुल की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी, जिसके कारण इसे बंद कर दिया गया था. लेकिन इसकी मरम्मत कराई गई और उद्घाटन के बाद जनता के लिए खोल दिया गया (Morbi Cable Bridge Repair). 

रविवार, 30 अक्टूबर 2022 को छुट्टी थी, जिसकी वजह से लोग सालों बाद खुले केबल ब्रिज घूमने आए हुए थे. इस हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे (Morbi Cable Bridge Collapse Date). अचानक केबल टूटने से लोग नदी में गिर गए. रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें पहुंचर लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी, जिसमें 177 लोगों को रेस्क्यू किया गया. इस हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के लगभग 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो गई (Morbi Cable Bridge Collapse BJP Leader).

मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया इसके पीछे के कारणों की जांच होगी. मोरबी हादसे को लेकर रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है (Morbi Cable Bridge Collapse Criminal Cases). 

और पढ़ें

मोरबी केबल ब्रिज हादसा न्यूज़

Advertisement
Advertisement