scorecardresearch
 
Advertisement

मदर्स डे | मातृ दिवस

मदर्स डे | मातृ दिवस

मदर्स डे | मातृ दिवस

मदर्स डे (Mother's Day) मां के सम्मान के साथ-साथ मातृत्व, मातृ बंधन और समाज में माताओं के प्रभाव का सम्मान करने वाला उत्सव है. यह दुनिया के कई हिस्सों में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है. भारत समेत ज्यादातर देशों में यह हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. 2022 में मदर्स डे 8 मई को मनाया गया था और 2023 में 14 मई को मनाया जा रहा है (Mother's Day in India).

मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है. मां के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार व्य​क्त करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. सभी बच्चे मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं. ऐसे में वे खास उपहार या इमोशन से भरे खास मैसेज के जरिए अपनी मां को मदर्स डे विश करते हैं (Mother's Day and children). 

कुछ देशों में मातृ दिवस मनाने का बहु-शताब्दी का इतिहास रहा है. जैसे अमेरिकी कल्चर में 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में अन्ना जार्विस की पहल पर मदर्स डे शुरू हुआ और ग्राफ्टन, वेस्ट वर्जीनिया में एंड्रयूज मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में उत्सव मनाया गया, जो आज अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस श्राइन के रूप में कार्य करता है (Mother's Day in America).

यह माताओं और मातृत्व के कई पारंपरिक उत्सवों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है. कुछ देशों में, मदर्स डे अभी भी इन पुरानी परंपराओं का पर्याय है.

और पढ़ें

मदर्स डे | मातृ दिवस न्यूज़

Advertisement
Advertisement