बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ओटीटी वर्ल्ड में अपनी शरुआत कर ली है (Debut on OTT). मलाइका का चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) स्ट्रीम हो चुका है (Malaika Arora Talkt Show). शो के पहले एपिसोड में मलाइका की दोस्त और बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) शामिल थीं (Moving In With Malaika, Guest). फराह संग बातचीत करते हुए मलाइका ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम बातें कीं.
मूविंग इन विद मलाइका' शो के जरिए मलाइका अरोड़ा अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बताती हैं. इस शो के पहले एपिसोड में मलाइका ने अपने रिलेशनशिप्स, लव लाइफ और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की (Moving In With Malaika first Episode).
मलाइका का यह शो, सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चे में है. अच्छे बुरे रिएक्शन के सीथ ही, इस शो को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं (Moving In With Malaika on Social Media).
मलाइका अरोड़ा ने अमृता से पूछा क्यों उन्होंने फराह खान वाले एपिसोड में ऐसा कहा कि उनके करीबी लोग उनकी जिंदगी के नाजुक मोड़ पर फेल साबित हुए. इसका जवाब देते हुए मलाइका इमोशनल नजर आईं. मलाइका ने कहा जब उनका एक्स हसबैंड अरबाज खान संग तलाक का प्रोसेस चल रहा था तब अमृता उनके साथ खड़ी नहीं थीं.
मलाइका और अमृता के फिर एक बात को लेकर खटास पैदा हो गई है. दोनों पुराने गिले शिकवे भूल, छुट्टियां मनाने गोवा गए थे. लेकिन वहां दोनों के बीच की दूरी कम होने की बजाए और बढ़ गई. हुआ यूं कि मलाइका का फोन रेस्टोरेंट में कहीं खो जाता है. इसका इल्जाम मलाइका बहन अमृता पर लगाती हैं.
'मूविंग इन विद मलाइका' पर पहले मलाइका ने खुद को छोटी बहन अमृता से खूबसूरत बताया. ये भी कहा कि उसका पति अमीर है और मैं स्टैंड अप कर रही हूं. वहीं अब मलाइका, अमृता पर चिल्लाती दिख रही हैं. दोनों बहनों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं ने फैंस को हैरान कर दिया है.
फिल्म रैप के जरिए जानिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बुधवार का दिन कैसा रहा. तुनिशा शर्मा के मामा ने कहा कि शीजान से मिलने के बाद वो हिजाब पहनने लगी थीं. दूसरी ओर 'मूविंग इन विद मलाइका' में सीमा सजदेह लाइफ के डार्क सीक्रेट्स पर बात करती नजर आईं. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
'मूविंग इन विद मलाइका' शो में मलाइका ने सीमा सजदेह से उनके ड्रंक वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया. मलाइका ने सीमा सजदेह से पूछा- हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था, मुझे यकीन है कि आपके बेटे निर्वान ने भी वो वीडियो देखा होगा. इसपर सीमा सजदेह ने अपने बेटे का रिएक्शन बताया.
सेलेब्रिटी सिस्टर्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के बीच के मनमुटाव दूर करने की कोशिश करती हैं. दोनों बहनों के बीच शुरुआत में नेहा धूपिया पीसमेकर बनती हैं. बार-बार नेहा धूपिया के अमृता को डिफेंड करने पर मलाइका इरिटेट हो जाती हैं. फिर अंत में मलाइका नेहा पर भड़कती हैं और कहती हैं- दोस्त होने के नाते, इससे दूर रहो.
'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ने बेहद ग्लैमरस टॉप पहना था. इसे मलाइका ने पैंट संग कैरी किया. मां को देख अरहान ने उनका मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अरहान मां के आउटफिट की तुलना टेबल नैपकिन से करते हुए कहते हैं- आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो
'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड में अमृता अपनी बहन मलाइका से उखड़ी हुई नजर आईं. अमृता ने कहा- मेरे ओवर साइज कपड़े पहनने, मेरे कुछ नहीं करने पर तंज कसना, ये सब ऐसा था कि तुम मुझे फोन करके पूछ सकती थी कि क्या मैं इसे लेकर ओके हूं. अंत में मलाइका ने बहन से माफी मांगी.
मूविंग इन विद मलाइका में अरहान नेे मौसी अमृता संग बॉन्डिंग पर बात की. अरहान ने कहा- मैं अमू (अमृता अरोड़ा) के लिए बायस्ड हूं. वो आपकी (मलाइका) पोजिशन पर आने के लिए खुद को पुश करती रहती हैं. वो मेरी दूसरी मां जैसी हैं लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि वो पहली पोजिशन पर आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो हमेशा दिल से बात करती हुई देखी जाती हैं. फिर चाहें कोई उनकी बात से सहमत हो या ना. 'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मलाइका खान फैमिली को लेकर दिल से बोलती हुई दिखीं.
मलाइका अरोड़ा लगभग हर दिन ही ट्रोल होती हैं. कभी अपनी उम्र, कभी काम, तो कभी बॉडी और पर्सनल लाइफ को लेकर. इस एपिसोड में मलाइका भारती से अपने दिल का हाल शेयर करती दिखीं. हालांकि भारती ने भी अपने ही अंदाज में हर किसी की क्लास लगाई.
करण जौहर ने Moving In With Malaika शो में मलाइका अरोड़ा की लव लाइफ से लेकर सेक्स लाइफ के बारे में सवाल पूछे. आखिर में इन सवालों से तंग आकर मलाइका ने करण जौहर पर तीखा वार किया. मलाइका अरोड़ा ने कहा- तुम किसी रिलेशनशिप में नहीं हो. तुम डेसप्रेट हो, इसलिए हमेशा हॉर्नी रहते हो.
मलाइका अरोड़ा की करण जौहर के साथ अनफिल्टर्ड बातचीत हुई. जहां गेस्ट करण जौहर के सवालों पर मलाइका शरमाते हुए दिखीं. ऐसा इसलिए क्योंकि करण जौहर उनसे सेक्स लाइफ को लेकर सवाल कर रहे थे. करण का ये सवाल सुन मलाइका का चेहरा लाल हो गया. मलाइका पर्सनल सवालों के जवाब देने से कतराती दिखीं.
कई बार मलाइका को तलाकशुदा होने पर जज किया गया है. मलाइका ने अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' पर इसका जिक्र किया. एक्ट्रेस कहती हैं, मैं बिजनेस कर रही हूं, एक मां हूं, एक बेटी हूं, पर लेकिन दुनिया के लिये मैं तलाकशुदा हैं. मलाइका का ये बिंदास एटीट्यूड बता रहा है कि आगे वो रॉक करने वाली हैं.
शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में मलाइका स्टैंडअप कॉमेडियन बनीं. अपनी स्पीच में मलाइका ने उन लोगों को जमकर ट्रोल किया जो उनके वॉकिंग स्टाइल, अरबाज खान संग तलाक और अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप का मजाक उड़ाते हैं. मलाइका ने अर्जुन संग लव लाइफ पर बोलते हुए कहा कि वे उन्हें डेट कर उनकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हैं.
छैय्या छैय्या गाना मलाइका अरोड़ा से पहले शिल्पा शिरोडकर को ऑफर हुआ था. शिल्पा शिरोडकर ने कहा- मुझे सॉन्ग छैय्या छैय्या के लिए अप्रोच किया गया था. पर बाद में उन्हें लगा मैं इस गाने को करने के लिए मोटी हूं. मेरे बाद ये गाना मलाइका अरोड़ा के पास गया. शिल्पा के मुताबिक ये सब भाग्य का खेल है.