scorecardresearch
 
Advertisement

मृणांक सिंह

मृणांक सिंह

मृणांक सिंह

Former Cricketer

हरियाणा के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलने वाले मृणांक सिंह (Mrinank Singh) आज दिल्ली पुलिस के हिरासत में हैं. दरअसल क्रिकेट खेलते-खेलते मृणांक ने ठगी का खेल भी शुरू कर दिया था. कभी खुद को आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व करने की बात कर, तो कभी कर्नाटक का सीनियर आईपीएस अधिकारी होने का झांसा देकर मृणांक सिंह ने कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. इतना ही नहीं, वह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी ठग चुका है. पंत के साथ उसने 2020-2021 में 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. 

25 दिसंबर 2023 को आरोपी मृणांक सिंह को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. वह हांगकांग के लिए उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद उसे चाणक्यपुरी पुलिस के हवाले कर दिया गया (Mrinank Singh Arrested).

उसने जुलाई 2022 में ताज पैलेस होटल से 5,53,000 रुपये की धोखाधड़ी की थी. तब उसने दावा किया था कि वह आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मृणांक सिंह ने कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होने का झांसा देकर भारत भर में कई लक्जरी  होटल के मालिकों और प्रबंधकों के साथ धोखाधड़ी की है. दरअसल मृणांक के इस आचरण का अंदाजा उनके पिता अशोक कुमार सिंह को पहले से ही था. पुछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि मृणांक सिंह को अपनी संपत्ति से पहले ही बेदखल कर दिया है. दरअसल, उनका मृणांक पर कोई नियंत्रण नहीं था (Mrinank Singh Father).

पुलिस को गुमराह करने के लिए मृणांक ने अपने पिता के बारे में भी झूठ बोला कि उसके पिता भी एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और 1980 से 90 के दशक तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेले हैं और वर्तमान में वह एयर इंडिया में मैनेजर हैं. फिलहाल मृणांक दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में है (Mrinank Singh Delhi Police).

और पढ़ें

मृणांक सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement