scorecardresearch
 
Advertisement

मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर, अभिनेत्री

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur, Actress)  एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय करती हैं. मृणाल ने 2012 में टीवी धारावाहिक कुछ कहती हैं.. ये खामोशियां से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की (Mrunal Thakur TV Debut) और 2018 में लव सोनिया फिल्म से बॉलिवुड में अपने अभिनय का आगाज किया (Mrunal Thakur Film Debut). 2019 में मृणाल ठाकुर ने अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshn) के साथ फिल्म सुपर 30 में मुख्य भूमिका नीभाई थी और बाटला हाउस में अभिनय किया. दोनों व्यावसायिक रूप से सफल रहीं 2021 में, उन्होंने ओटीट प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म धमाका में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ अभिनय किया. इसके अलावा फिल्म तूफान और जर्सी में शाहीद कपूर (Shahid Kapur) के साथ अभिनय किया है. 

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था (Mrunal Thakur Date of Birth). उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, श्रीरामपुर, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, जलगांव और वसंत विहार हाई स्कूल, मुंबई से की. मृणाल ने केसी कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की है और उनके पास बी-टेक की डिग्री भी है (Mrunal Thakur Education).

मृणाल ठाकुर ने फरवरी 2014 में टीवी धारावाहिक कुमकुम भाग्य (Kukum Bhagya) में भी अभिनय किया है जो लोगों द्वारा काफी पंसद किया गया था लेकिन ठाकुर ने उनसे बीच में ही छोड़ कर टीवी करियर को अलविदा तर दिया और फिल्मों में एक्टिंग शुरु कर दी (Mrunal Thakur last TV Serial).
 

और पढ़ें
Follow मृणाल ठाकुर on:

मृणाल ठाकुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement