scorecardresearch
 
Advertisement

एमएससी अन्ना

एमएससी अन्ना

एमएससी अन्ना

'एमएससी अन्ना' (MSC Anna) कंटेनर जहाज 2016 में बनाया गया था. इसे बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) ने भारत के प्रमुख बंदरगाह मुंद्रा पोर्ट पर 26 मई 2024 को सबस बड़े कंटेनर जहाज एमएससी अन्ना को डॉक किया. जहाज एमएससी अन्ना क्षमता के हिसाब से किसी भारतीय बंदरगाह पर आया अब तक का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज है. 

इस कंटेनर जहाज की लंबाई 399.98 मीटर है, जो करीब चार फुटबॉल मैदानों की लंबाई के बराबर है. इसके अलावा इस कंटेनर जहाज की क्षमता 19,200 टीईयू है. इस क्षमता वाला ये पहला कंटेनर जहाज है, जो किसी भारतीय पोर्ट पर डॉक किया गया है. एमएससी अन्ना का अराइवल ड्राफ्ट 16.3 मीटर है और इसे भारत में सिर्फ अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के मुंद्रा बंदरगाह पर ही खड़ा किया जा सकता है, क्योंकि देश में दूसरे किसी बंदरगाह पर इतने गहरे-ड्राफ्ट जहाज को खड़ा करने की क्षमता नहीं है.

 

और पढ़ें

एमएससी अन्ना न्यूज़

Advertisement
Advertisement