scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • मुफासा: द लायन किंग | मूवी

मुफासा: द लायन किंग | मूवी

मुफासा: द लायन किंग | मूवी

मुफासा: द लायन किंग | मूवी

'मुफासा: द लायन किंग' (Mufasa: The Lion King) एक अपकमिंग अमेरिकी फिल्म है. इसके निर्देशक बैरी जेनकिंस हैं और पटकथा जेफ नैथनसन ने लिखी है. वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स और पेस्टल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह फिल्म फोटोरिअलिस्टिक एनिमेटेड है. यह 1994 की फिल्म 'द लायन किंग' के 2019 रीमेक है. डोनाल्ड ग्लोवर, सेथ रोजन, बिली आइचनर, जॉन कानी और बेयोंसे नोल्स-कार्टर अपनी भूमिकाएं दोहरा रहे हैं. नए कलाकारों में आरोन पियरे, केल्विन हैरिसन जूनियर, मैड्स मिकेलसेन, थांडीवे न्यूटन, टिफनी बून, लेनी जेम्स और नोल्स-कार्टर की बेटी ब्लू आइवी कार्टर शामिल हैं. ब्लू आइवी कार्टर की यह पहली फीचर फिल्म है.

'मुफासा में हिंदी और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी. हिंदी के लिए शाहरुख खान, उनके दोनों बेटे आर्यन और अबराम ने आवाज दी है. शाहरुख ने मुफासा की, आर्यन ने सिम्बा की और अबराम ने बेबी मुफासा की आवाज दी है (Mufasa: The Lion King Shah Rukh Khan and Sons). 

फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.

और पढ़ें

मुफासा: द लायन किंग | मूवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement