scorecardresearch
 
Advertisement

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी, व्यवसायी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक भारतीय व्यवसायी (Businessman) और दुनिया के सबसे बड़े समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं (Chairman and Managing director Reliance Industries Ltd). 

उनका जन्म 19 अप्रैल 1957 (Date of Birth) को यमन (Yemen) के अदन में धीरूभाई अंबानी (Dhiruubhai Ambani ) और कोकिला बेन अंबानी (Kokila Ben Ambani) के घर हुआ था (Mukesh Ambani Parents). मुकेश अंबानी के एक छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) और दो छोटी बहनें नीना भद्रश्याम कोठारी और दीप्ति दत्ताराज सालगांवकर भी हैं (Mukesh Ambani Siblings). वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) के ड्रॉप-आउट विद्यार्थी रहे हैं. मुकेश अंबानी की शादी वर्ष 1985 में नीता अंबानी से हुई (wife Nita Ambani). इनके दो बेटे आकाश और अनंत और एक बेटी ईशा अंबानी हैं (Mukesh Ambani Children). 

मुकेश अंबानी 1980 के दशक के दौरान अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हुए. उस वक्त आरआईएल (RIL) ने पहले ही कपड़ा और संबद्ध क्षेत्रों के अलावा पेट्रोकेमिकल शोधन (Petrochemical Refinement) में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर लिया था. समय के साथ, उन्होंने दुनिया भर में अपने पारिवारिक व्यवसाय का विस्तार किया.  उनकी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक वर्ष 2016 में दूरसंचार नेटवर्क 'जियो' (Jio Network) की शुरुआत रही है, जिसके बाद भारत में व्यापक रूप से इंटरनेट बूम आया.

अपने विभिन्न सहायक उद्योगों के माध्यम से मुकेश अंबानी ने कई डोमेन में प्रवेश किया है और सफलतापूर्वक अपनी उपस्थिति भी दर्ज की है. आरआईएल और उसकी सहायक कंपनियों के माध्यम से, अंबानी नवीकरणीय और गैर-नवीकरणीय बिजली, कपड़ा, निर्माण, दूरसंचार, एफएमसीजी, खेल (Textile, Construction, Telecommunication, FMCG, Sports) आदि का हिस्सा रहे हैं.
 

और पढ़ें

मुकेश अंबानी न्यूज़

Advertisement
Advertisement