scorecardresearch
 
Advertisement

मुकेश कुमार

मुकेश कुमार

मुकेश कुमार

Cricketer

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) एक क्रिकेटर हैं जो बिहार (Bihar) के हैं और बंगाल के लिए खेलते हैं (Mukesh Kumar, Play for Bengal). उन्होंने 2015-16 की रणजी ट्रॉफी में 30 अक्टूबर को फर्स्ट क्लास डेब्यू किया (Mukesh Kumar Debut). मुकेश ने 13 दिसंबर 2015 को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की (Mukesh Kumar List A Debut). उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 जनवरी 2016 को अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया था (Mukesh Kumar T20 Debut). वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और राइट-आर्म मीडियम बॉलिंग करते हैं (Mukesh Kumar Baller).

मुकेश कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1993 को बिहार के गोपालगंज (Gopalganj, Bihar) में हुआ था (Mukesh Kumar Born). उनका पालन पोषण बिहार से ही हुआ है. उन्होंने गोपालगंज के स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है. 

दिसंबर 2022 को कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश को 5 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है (Mukesh Kumar Delhi Capitals). उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया में भी जगह मिल सकती है. मुकेश कुमार एक तेज गेंदबाज हैं. उनको सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज के टीम में शामिल किया है (Mukesh Kumar T20 Sri Lanka Series).

और पढ़ें

मुकेश कुमार न्यूज़

Advertisement
Advertisement