scorecardresearch
 
Advertisement

मुखर्जी नगर

मुखर्जी नगर

मुखर्जी नगर

मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar), उत्तरी दिल्ली (Northern Delhi) का एक इलाका है. इसका नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सम्मान में रखा गया था. मुखर्जी नगर कई कोचिंग संस्थानों का गढ़ है. यहां काफी संख्या में सरकारी जॉब्स के इच्छुक स्टूडेंट्स रहते हैं (Mukherjee Nagar Coaching Hub).

छात्रों की एक बड़ी संख्या से भरे, मुखर्जी नगर में आए दिन छात्र एजेंडा को लेकर विरोध प्रदर्शन होता रहता है. 2013 में  यूपीएससी और 2017 में एसएससी के खिलाफ भी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन हुआ था (Mukherjee Nagar Students Agenda). 

इस इलाके के सड़कों पर किताबों की कई बड़ी दुकानें, पुस्तकालय, किराये के मकान और कोचिंग सेंटर्स हैं. चुकि यहां स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है जिसके कारण भोजनालयों और ढाबों की भी भरमार है (Mukherjee Nagar Area).

मुखर्जी नगर सीधे किसी मेट्रो लाइन पर नहीं है. यह दक्षिण में गुरु तेग बहादुर नगर (GTB Nagar), उत्तर में जीटी करनाल रोड, पश्चिम में निरंकारी कॉलोनी और पूर्व में यमुना नदी से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है. इसके बीच से कोई रेलवे स्टेशन या रेलवे लाइन नहीं गुजरती है. मुखर्जी नगर का निकटतम मेट्रो स्टेशन गुरु तेग बहादुर नगर है (Mukherjee Nagar Nearest Metro Station).

और पढ़ें

मुखर्जी नगर न्यूज़

Advertisement
Advertisement