scorecardresearch
 
Advertisement

मुकुल वासनिक

मुकुल वासनिक

मुकुल वासनिक

मुकुल वासनिक, राजनेता 

मुकुल बालकृष्ण वासनिक एक भारतीय राजनेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं (Mukul Wasnik Congress Party Member). वे भारत सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रह चुके हैं (Mukul Wasnik Ministry). वे बतौर लोकसभा सदस्य बुलढाणा और रामटेक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके है (Mukul Wasnik Member of Parliament). 

वासनिक का जन्म 27 सितंबर 1959 को एक बौद्ध परिवार में कांग्रेस नेता और तीन बार के सांसद, बालकृष्ण रामचंद्र वासनिक के घर हुआ था (Mukul Wasnik Date of Birth and Family).

वासनिक को 1984-1986 के दौरान भारत के राष्ट्रीय छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. बाद में, उनको 1988-1990 के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया. वे 1984-1989 के दौरान 8वीं लोकसभा के लिए महाराष्ट्र के बुलढाणा से, 1991-1996 के दौरान 10वीं लोकसभा और 1998-1999 के दौरान 12वीं लोकसभा के लिए संसद सदस्य चुने गए थे. 1984 में वासनिक 25 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के संसद सदस्य बने थे. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बारी-बारी से जीत और हार दोनों का दीदार किया. वे 1984 में बुलढाणा से जीते और 1989 में हुए अगले चुनाव में हार गए. 1991 में उन्हें जीत मिली और 1996 में हुए अगले चुनावमें वे फिर से हार गए. इसके बाद, 1998 में जीते और 1999 में हार का मुंह देखना पड़ा. फिर 2009 में रामटेक से जीते और 2014 में वहां से अगला चुनाव हार गए (Mukul Wasnik Political Career).

मार्च 2020 में मुकुल वासनिक ने 60 साल की उम्र में अपनी दोस्त रवीना खुराना से शादी कर ली (Mukul Wasnik Married at the Age of Sixty).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @MukulWasnik है.
 

और पढ़ें

मुकुल वासनिक न्यूज़

Advertisement
Advertisement