scorecardresearch
 
Advertisement

मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाजवादी पार्टी के संस्थापक-संरक्षक थें (Founder-Patron of Samajwadi Party). वे लगातार तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM of Uttar Pradesh) रहे और भारत के रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया था. वे लंबे समय तक सांसद रहे और लोकसभा में मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्हें अक्सर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नेताजी (Netaji) कहकर संबोधित किया करते थें. 2 अक्टूबर 2022 को मुलायम सिंह यादव यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी और 10 अक्टूबर को उनका निधन हो गया (Mulayam Singh Yadav Death). 

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 (Mulayam Date of Birth) को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. उनके माता - पिता मूर्ति देवी और सुघर सिंह यादव थें. यादव ने इटावा में कर्मक्षेत्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एम.ए., शिकोहाबाद में ए.के. कॉलेज से बी.ए. और आगरा विश्वविद्यालय के बी.आर. कॉलेज से बी.टी. की डिग्री हासिल की थी (Mulayam Education). 

यादव ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी, मालती देवी की मृत्यु मई 2003 में हुई, वह अखिलेश यादव की मां थी. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की थी(Mulayam Married Twice). 

मुलायम की राजनीति में शुरुआत राम मनोहर लोहिया और राज नारायण जैसे नेताओं की शागिर्दी में हुई थी. यादव पहली बार 1967 में विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. 1975 में, इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लागू करने के दौरान वे 19 महीने तक जेल में भी रहे थें. मुलायम 1989 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Uttar Pradesh) बने थे. साल 1992 में, यादव ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की स्थापना की थी. 1993 में, वे दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वहीं, तीसरी और आखिरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी उन्होंने सितंबर 2003 में संभाली थी.

2012 की बहुचर्चित बलात्कार की घटना के बाद भारत में बलात्कार को लेकर कड़ा कानून बनाया गया. मुलायम ने इसका विरोध करते हुए कहा, “लड़के तो लड़के होते हैं. लड़कों से गलतियां हो जाती हैं.” यादव की इस विवादित टिप्पणी का पूरी दुनिया में जोरदार विरोध हुआ था (Mulayam’s Controversial Comments on Rape ).

19 अगस्त 2015 को यादव ने टिप्पणी की कि सामूहिक बलात्कार अव्यावहारिक हैं और उन मामलों में बलात्कार-पीड़ित झूठ बोलते हैं. इस टिप्पणी के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश में महोबा जिला अदालत के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तलब किया था.
 

और पढ़ें

मुलायम सिंह यादव न्यूज़

Advertisement
Advertisement