13 मई 2024 को मुंबई में आए आंधी-तूफान में एक 120 फीट के होर्डिंग जमींदोज हो गया. यह घटना मुंबई के घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप के नजदीक घटी. होर्डिंग हादसे में मरने और घायल लोगों के परिवार के लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस हादसे में अभिनेता कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की भी मौत हो गई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के मामा मनोज चंसोरिया जबलपुर से मुंबई वीजा बनवाने आए थे. आर्यन के मामा मध्यप्रदेश के जबलपुर में सिविल लाइंस में रहते थे. वह इंदौर एयरपोर्ट में कर्यरत थे और बाद में मुंबई एयरपोर्ट में डायरेक्टर बने. इस आंधी और बारिश के दौरान गिरे होर्डिंग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. मुंबई में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन भी शामिल थे (Mumbai Hoarding Collapse).
इंजीनियर मनोज रामकृष्ण सांगू पिछले डेढ़ महीने से जेल में थे. सांगू स्ट्रक्चरल इंजीनियर और सलाहकार थे. उन्होंने एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए होर्डिंग डिजाइन की थी. सांगू के वकील डीएस मनेरकर ने कोर्ट में दलील दी कि उन्होंने होर्डिंग टावर को खड़ा करने वाले ठेकेदार को कोई कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया था.
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्य में हो रहे 'शिक्षक विधान परिषद चुनाव' संपन्न होने के बाद जैसे ही आचार संहिता समाप्त होगी, इस संदर्भ में सरकार पॉलिसी लेकर आएगी.
मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है. इस केस में IPS कैसर खालिद को सस्पेंड कर दिया गया है.
13 मई को धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के बीच एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए थे. संघू को अपराध शाखा ने गुरुवार को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया.
मनोज रामकृष्ण मुंबई महानगरपालिका द्वारा स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट देने के लिए अधिकृत किया गया इंजीनियर है. मुंबई क्राइम ब्रांच शुक्रवार को मनोज रामकृष्ण को अदालत में पेश कर उसके पुलिस कस्टडी की मांग करेगी.
घाटकोपर होर्डिंग हादसे के आरोपी के बारे में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब बतयाा जा रहा है कि आरोपी भावेश भिंडे पर हादसे से पहले तक करीब 100 से ज्यादा बार जुर्माना लगाया जा चुका था.
मुंबई में रेलवे के पश्चिमी रेलवे-क्षेत्राधिकार के अंदर 8 बड़े होर्डिंग्स (यानी 40 x 40 फीट से ज्यादा) लगाए गए हैं, जो बीएमसी की नीति के अनुरूप नहीं हैं. इसलिए अब इन्हें हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
मुंबई होर्डिंग हादसे में नया अपडेट सामने आया है. बुधवार को घटनास्थल से दो शवों को निकाला गया था. मालूम पड़ा कि हादसे में मृत ये दोनों लोग कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार थे. एक्टर गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार में भी गए थे. इस हादसे में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मुख्य आरोपी भवेश भिंडे को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से वह फरार था. नौ टीमें सात अलग-अलग राज्यों में उसकी तलाश कर रही थीं. भिंडे मेसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है.
नौ टीमें सात अलग-अलग राज्यों में आरोपी भावेश भिंडे की तलाश कर रही हैं. भिंडे मेसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है. मामले में साइबर पुलिस भी आरोपी का पता लगाने में जुटी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मोबाइल बंद करने से पहले भिंडे की आखिरी लोकेशन लोनावला में थी.
मुंबई के घाटकोपर में जमींदोज हुए 120 फीट के होर्डिंग को लेकर बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. आजतक ने होर्डिंग हादसे की कई वीडियो आपके साथ साझा की, जिसमें आपने देखा कि होर्डिंग का पिलर जमीन से उखड़ गया था. दरअसल, पिलर महज 4-5 फीट की गहराई में ही दिया गया था, जिससे माना जा रहा है कि हादसे की एक बड़ी वजह कमजोर बुनियाद भी हो सकती है.
होर्डिंग लगाने के लिए उस एजेंसी की अनुमति जरूरी होती है जिसकी भूमि पर होर्डिंग लगाई जा रही है. मुंबई में कई तरह की जमीनें हैं. जैसे कलेक्टर लैंड, सॉल्ट पैन लैंड, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट लैंड, बीएमसी लैंड आदि. इसलिए अगर कोई किसी जमीन पर होर्डिंग लगा रहा है तो उसे संबंधित लैंड अथॉरिटी से अनुमति लेनी पड़ती है. साथ ही बीएमसी की इजाजत भी जरूरी है.
मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग क्रैश मामले में नया खुलासा हुआ है. होर्डिंग लगाने वाली विज्ञापन एजेंसी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सोमवार को घाटकोपर में 100 फीट लंबा होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर गिर गया था.
घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना को लेकर जीआरपी पुलिस ने मंगलवार को बयान जारी किया. जीआरपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस की जमीन पर पेट्रोल पंप के पास होर्डिंग लगाने की अनुमति तत्कालीन जीआरपी कमिश्नर कैसर खालिद ने दिसंबर 2021 में मेसर्स एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को दस साल के लिए दी थी.
मुंबई में सोमवार को अचानक धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश की वजह से घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर विशाल होर्डिंग गिर गया, जिसके नीचे 100 लोगों के दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ टीम के एक अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप की वजह से टीम गैस कटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. जिसकी वजह से वक्त लग रहा है.
बिल बोर्ड के गिरते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई. करीब 100 लोग इस बिल बोर्ड के नीचे दब गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम को बुलाया गया. रात भर रेस्क्यू ऑपेरशन चलता रहा लेकिन इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई.
मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने बताया कि शहर में होर्डिंग ढहने की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फणसलकर सोमवार देर शाम घटनास्थल पर भी पहुंचे और जानकारी ली. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह होर्डिंग लगभग 17,040 वर्ग फुट का था और इसका उल्लेख लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े बिलबोर्ड के रूप में भी हुआ था. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक बयान जारी कर कहा कि बिलबोर्ड का निर्माण उनकी अनुमति के बिना किया गया था.
सोमवार शाम को मुंबई में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई. इस आंधी की वजह से घाटकोपर की समता कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर एक विशाल होर्डिंग आकर गिर गया, जिसके नीचे बड़ी संख्या में लोग दब गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.