scorecardresearch
 
Advertisement

मुनव्वर राना

मुनव्वर राना

मुनव्वर राना

मुनव्वर राना (Munawwar Rana) उर्दू के मशहूर शायर थें. वह हिंदी और अवधी भाषाओं में भी लिखते थें. मुनव्वर ने कई अलग शैलियों में अपनी गजलें प्रकाशित की थीं. उनको उर्दू साहित्य के लिए 2014 का साहित्य अकादमी पुरस्कार और 2012 में शहीद शोध संस्थान द्वारा माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया था. उन्होंने लगभग एक साल बाद अकादमी पुरस्कार लौटा दिया था. साथ ही, बढ़ती असहिष्णुता के कारण कभी भी सरकारी पुरस्कार स्वीकार नहीं करने की कसम खाई थी (Munawwar Rana Awards). 15 जनवरी 2024 को मुनव्वर राणा का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है. 

मुनव्वर राना का जन्म 26 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Rae Bareli, Uttar Pradesh) में हुआ था (Munawwar Rana Age), लेकिन उन्होंने अपना अधिकांश जीवन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बिताया. उनके पिता अनबर राना और मां आयशा खातून थी (Munawwar Rana Parents). मुनव्वर राना अपनमे परविर के साथ लखनऊ में रहते थें. उनका एक बेटा, तबरेज राना और एक बेटी, सुमैया राना है (Munawwar Rana Children).

उनके बेटे तबरेज राना (Tabrez Rana) को रायबरेली पुलिस ने अगस्त 2021 में अपने चाचा और चचेरे भाई को फंसाने के लिए कथित तौर पर खुद के खिलाफ गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस की माने तो यह एक संपत्ति विवाद के संबंध में किया गया था. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस ने यह भी कहा कि मुनव्वर का बेटा तबरेज राना तिलोई से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था और सुरक्षा और मीडिया कवरेज पाने के लिए खुद पर हमले की योजना बनाई थी (Tabrez Rana Arrested). 

मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना समाजवादी पार्टी की सदस्य हैं (Munawwar Rana Daughter SP Leader).
 

और पढ़ें
Follow मुनव्वर राना on:

मुनव्वर राना न्यूज़

Advertisement
Advertisement