scorecardresearch
 
Advertisement

मुंज्या | फिल्म

मुंज्या | फिल्म

मुंज्या | फिल्म

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत स्त्री (2018) के निर्माताओं ने अपनी नई हॉरर फिल्म 'मुंज्या' (Munjya) का टीजर जारी किया है, जिसमें एक अजीबोगरीब प्राणी दिखाया गया है. मैडॉक फिल्म्स द्वारा जारी किया गया लगभग एक मिनट का यह टीजर एक घने जंगल से शुरू होता है, जिसमें कंकाल जैसे अंगों वाला एक अजीब प्राणी एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाता है. इसके बाद वह शहर के सड़क पर छलांग लगाता है और पड़ोस के कई घरों की छतों पर चढ़ता है, इससे पहले कि वह एक खिड़की से झांकता है, जहां कोई टीवी पर मलाइका अरोड़ा का 'मुन्नी बदनाम हुई' वीडियो देख रहा होता है. यह व्यक्ति के टीवी बंद करने के तुरंत बाद वह क्रिएचर हमला करता है. 

टीजर देखर लगता है कि उस क्रिएचर को 'मुन्नी बदनाम हुई' से विशेष लगाव है.

और पढ़ें

मुंज्या | फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement