scorecardresearch
 
Advertisement

मुर्शिदाबाद

मुर्शिदाबाद

मुर्शिदाबाद

मुर्शिदाबाद (Murshidabad) पश्चिम बंगाल राज्य का एक जिला है (District of West Bengal). यह जिला गंगा नदी (Ganga River) के बाएं किनारे पर स्थित है. यह एक घनी आबादी वाला जिला है और भारत में नौवां सबसे अधिक आबादी वाला है. बेरहामपुर शहर जिले का मुख्यालय है. अधिकांश लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर हैं (Murshidabad Economy). जिलेका क्षेत्रफल 5,324 वर्ग किमी है (Murshidabad Area).

मुर्शिदाबाद शहर, बंगाल के नवाबों की सत्ता की सीट थी. कभी पूरे बंगाल का शासन इसी नगर से होता था. नवाब सिराज-उद-दौला के प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों से हारने के कुछ वर्षों बाद, बंगाल की राजधानी को कलकत्ता के नए स्थापित शहर में स्थानांतरित कर दिया गया था. जिले का नाम मुर्शिदाबाद के ऐतिहासिक शहर के नाम पर रखा गया है, जिसका नाम नवाब मुर्शिद कुली खान के नाम पर रखा गया था (Murshidabad History).

जिले में 22 विधानसभा क्षेत्र है (Murshidabad Constituencies). 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की जनसंख्या 7,103,807 है (Murshidabad Population) और जनसंख्या घनत्व 1,334 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है (Murshidabad Density). इसकी साक्षरता 62.59 फीसदी है (Murshidabad literacy) और लिंगानुपात 958 है. 

और पढ़ें

मुर्शिदाबाद न्यूज़

Advertisement
Advertisement