scorecardresearch
 
Advertisement

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) भारतीय गणराज्य के प्रांत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है और इस जिले का मुख्यालय भी यहीं है. यह सहारनपुर मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 4,008 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

मुजफ्फरनगर जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, मुजफ्फरनगर  (Lok Sabha constituency) और बिजनौर चुनाव क्षेत्र का आंशिक हिस्सा आता है. साथ ही, इसमें छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Assembly constituency). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मुजफ्फरनगर की जनसंख्या (Population) 41 लाख से ज्यादा है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,034 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 889 है. यहां की 69.12 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. मुजफ्फरनगर में पुरुष 78.44 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 58.69 फीसदी है (literacy).

शाहजहां के शासनकाल में, सन् 1633 में मुजफ्फरनगर की स्थापना हुई थी. ब्रिटिश राज के दौरान यह, आगरा और अवध के संयुक्त राज्य के अंतर्गत मेरठ डिवीजन का जिला था (History).

उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित मुजफ्फरनगर को 'भारत का चीनी का कटोरा' (The Sugar Bowl of India) लोकप्रिय नाम से जाना जाता है. इस जिले की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है. यह जिला चीनी और गुड़ उत्पादन और व्यापार व्यवसाय का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. मुजफ्फरनगर एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है जिसमें चीनी, स्टील और कागज प्रमुख उद्योग हैं. यहां 8 चीनी मिलें हैं. इस जिले की 40 फीसदी से अधिक आबादी कृषि में लगी हुई है. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कृषि जीडीपी (GDP) मुजफ्फरनगर में है, साथ ही यहां यूपी का सबसे बड़ा अन्न भंडार भी है (Economy).
 
यहां की मूल भाषा खड़ी बोली है जो हिन्दी की हरियाणवी बोली से काफी मिलती-जुलती है (Language).
 

और पढ़ें

मुजफ्फरनगर न्यूज़

Advertisement
Advertisement