scorecardresearch
 
Advertisement

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) भारत के बिहार राज्य (Bihar) का एक जिला है. यह तिरहुत डिवीजन (Tirhut division) और मुजफ्फरपुर जिले का मुख्यालय भी है. यह बिहार का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. यह शहर बूढ़ी गंडक (Burhi Gandak River) नदी के तट पर स्थित है, जो हिमालय (Himalayas) के सोमेश्वर पहाड़ियों (Someshwar Hills) से बहती है और मुजफ्फरपुर जिले से दक्षिण-पूर्व दिशा में लगभग 32 किलोमीटर की दूरी तक बहती है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,172 वर्ग किलोमीटर है (Muzaffarpur Geographical Area)

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मुजफ्फरपुर की जनसंख्या (Muzaffarpur Population) 48.01 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,514 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 900 है. इस जिले की 63.43 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 71.28 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 54.67 फीसदी है (Muzaffarpur Literacy).

मुजफ्फरपुर शाही लीची के लिए प्रसिद्ध है और इसे लीची साम्राज्य ( Lychee Kingdom.) के रूप में जाना जाता है. जरदालू आम, कटरनी चावल और मगही पान - सुपारी के लिए भी प्रसिद्ध है. चावल और चीनी मिलिंग कटलरी निर्माण के साथ प्रमुख उद्योग हैं. मुजफ्फरपुर में सबसे प्रसिद्ध मंदिर बाबा गरीब स्थान मंदिर है, इसे बिहार के देवघर के रूप में भी जाना जाता है (Muzaffarpur Economy).

भारतीय सभ्यता में मुजफ्फरपुर का महत्व सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रभाव रखता है. मुजफ्फरपुर में राजेंद्र प्रसाद (Rajendra Prasad), मघफूर अहमद अजाजी (Maghfoor Ahmad Ajazi), जॉर्ज फर्नांडीस (George Fernandes) और जे.बी. कृपलानी (J. B. Kripalani) जैसे प्रमुख भारतीय राजनीतिक नेता रहे हैं. भाषाविद् जॉर्ज ग्रियर्सन के अनुसार इस क्षेत्र की स्थानीय भाषा मैथिली है और मैथिली की बजिका बोली यहां अधिक आम है (Muzaffarpur Language).

इस शहर की स्थापना 18वीं शताब्दी में मुजफ्फर खान ने की थी और 1864 में एक नगर पालिका का गठन किया गया था. यह शहर एक प्रमुख सड़क और रेल केंद्र है जो यह पटना और नेपाल के बीच का एक व्यापार केंद्र है (Muzaffarpur HIstory). 
 

और पढ़ें

मुजफ्फरपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement