scorecardresearch
 
Advertisement

नब किशोर दास

नब किशोर दास

नब किशोर दास

नब किशोर दास (Naba Kishore Das), ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री थें (Health Minister, Odisha). वह बीजू जनता दल के सदस्य थें (Naba Kishore Das Leader BJD). 29 जनवरी 2023 को उनपर एएसआई गोपाल दास (ASI Gopal Das) ने एक जनसभा के दौरान जानलेवा हमला किया. घटना ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर इलाके की है. यहां स्वास्थ्य मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस हमले में नब किशोर के सीने पर गोली लगी, जिसके बाद उनको हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई (Naba Kishore Das Shot Died). आरोपी गोपाल दास को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चार साल पहले तक वह कांग्रेस में शामिल थे (Naba Kishore Das former leader Congress). उसके बाद वह बीजू जनता दल में शामिल हो गए. कुछ ही समय बाद उन्हें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार में मंत्री पद दे दिया गया था.

नव किशोर दास ने पहली बार कांग्रेस के सदस्य के रूप में 2004 में झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2009 में वह दोबारा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े और जीत हासिल की. 2014 के चुनाव में भी उन्हें जीत मिली और साल 2019 के चुनाव में भी उन्हें लगातार तीसरी बार झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. बाद में वह बीजू जनता दल में शामिल हो गए (Naba Kishore Das Political Career).

नाब किशोर दास का जन्म 7 जनवरी 1962 को ओडिशा के झारसुगुड़ा में हुआ था (Naba Kishore Das Born). उन्होंने एचएससी गवर्नमेंट हाई स्कूल भोजपुर से पढ़ाई की और बैचलर ऑफ कॉमर्स गंगाधर मेहर कॉलेज, संबलपुर, संबलपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक की थी. उन्होंने गंगाधर मेहर कॉलेज से मास्टर ऑफ कॉमर्स इन हायर अकाउंटेंसी में डिग्र4 हासिल की थी (Naba Kishore Das Education).

और पढ़ें

नब किशोर दास न्यूज़

Advertisement
Advertisement