अभिनेता इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) आखिरकार बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने जा रहे है. जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का नाम 'नादानियां' (Nadaaaniyan) है, फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर (Khushi Kapoor) हैं. फिल्म 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
'नादानियां' नेटफ्लिक्स पर खुशी की दूसरी फिल्म है, इससे पहले उन्होंने पिछले साल जोया अख्तर की 'द आर्चीज' में सुहाना खान के साथ स्क्रीन पर शुरुआत की थी.
'नादानियां' में खुशी ने साउथ-दिल्ली की लड़की पिया का किरदार निभाया है, जबकि इब्राहिम ने नोएडा के एक मध्यमवर्गीय लड़के अर्जुन का किरदार निभाया है. इस फिल्म से शौना गौतम भी निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं, जिन्होंने इससे पहले 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में' करण जौहर की सहायता की थी.
इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां को काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनकी एक्टिंग की आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में अपने छोटे भाई के बचाव में बहन सारा अली खान आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म तारीफ की.
इब्राहिम अली खान-खुशी कपूर स्टारर 'नादानियां' को लोगों की तरफ से अलग-अलग रिएक्शन मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक रिव्यूअर फ्रेडी बर्डी ने फनी अंदाज में 'नादानियां' का रिव्यू किया, जिसपर सुपरस्टार ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने रिएक्ट किया.
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नादानियां' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अर्चना पूरन सिंह ने अपने 'कुछ कुछ होता है' के किरदार मिस ब्रिगेंजा को दोबारा निभाया है.
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की नादानियां फिल्म की स्क्रीनिंग हाल ही में ग्रैंड स्केल पर हुई. लेकिन इस स्क्रीनिंग से फिल्म में खुशी कपूर की खास दोस्त बनकर करण जौहर की फिल्म से डेब्यू कर रहीं अपूर्वा मखीजा गायब रहीं. इतना ही नहीं वो फिल्म के लिए कोई प्रमोशन करती तक नहीं दिख रही हैं. आखिर इसकी क्या है वजह हो सकती है? ये अपूर्वा मखीजा वही हैं जो समय रैना के शो पर जाने के बाद काफी चर्चा में आ गई थीं.