scorecardresearch
 
Advertisement

नदव लैपिड

नदव लैपिड

नदव लैपिड

नदव लैपिड (Nadav Lapid) एक इजराइली स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर हैं (Israeli Screenwriter and Filmaker). उन्हें उनकी फिल्म 'पुलिसमेन' और 'द किंडरगार्टन टीचर' के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्म 'पुलिसमेन' को 2011 में लोकार्नो फेस्टिवल स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार मिला था तो वहीं, फिल्म द किंडरगार्टन टीचर को 2014 इंटरनेशनल क्रिटिक्स वीक में प्रदर्शित किया गया था. लैपिड को 2016 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के इंटरनेशनल क्रिटिक्स वीक सेक्शन के जूरी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया था. फरवरी 2019 में 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नदव लैपिड की फिल्म 'सिनोनिम्स' को गोल्डन बियर अवार्ड मिला था (Nadav Lapid Awards).

लैपिड का जन्म 8 अप्रैल 1975 को इजराइल के तेल अवीव में हुआ था (Nadav Lapid Age). वह एशकेनाजी यहूदी वंश से ताल्लुक रखते हैं. वह लेखक हैम लैपिड और फिल्म संपादक एरा लैपिड के बेटे हैं (Nadav Lapid Parents). उन्होंने तेल अवीव विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र का अध्ययन किया. इजराइल रक्षा बलों में काम करने के बाद वह पेरिस चले गए. फिर जेरूसलम में सैम स्पीगल फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल में डिग्री हासिल करने के लिए वह वापस इजराइल लौट आए (Nadav Lapid Education).

उनके फिल्मों में, रोड (लघु फिल्म, 2005), एमिल्स गर्लफ्रेंड (2006), पुलिसमेन (2011), एम्युनिशन हिल (2013), द किंडरगार्टन टीचर (2014), वाई (2015), अ डायरी ऑफ अ वेडिंग फोटोग्राफर (2016), सिनोनिम्स (2019) और आहेद्स नी (2021) शामिल है (Nadav Lapid Movies).

नवंबर 202 में नदव लैपिड ने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके कारण वह चर्चा में रहे थे (Nadav Lapid Controversial statement on Hindi Film).

और पढ़ें

नदव लैपिड न्यूज़

Advertisement
Advertisement