scorecardresearch
 
Advertisement

नागपुर हिट एंड रन

नागपुर हिट एंड रन

नागपुर हिट एंड रन

महाराष्ट्र के नागपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने कई लोगों को टक्कर मार दी. जांच के दौरान पता चला है कि कार महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत के नाम पर है. पुलिस ने बताया कि 9 सितंबर 2024 को सबह यह घटना हुई. इस मामले में ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है (Nagpur Hit and Run).

यह घटना सीताबर्डी थाने क्षेत्र मे हुई, पुलिस ने अर्जुन हावरे और रोनित चिंतनवार नाम के दो युवकों को गिरप्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब पी रखी थी. पुलिस के मुताबिक रात 1 बजे ऑडी ने पहले जीतेंद्र सोनकांबले नाम के शख्स की कार को टक्कर मारी. फिर ऑडी बाइक सवार दो युवकों से टकाई. इसके टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी. दुर्घटना के समय ऑडी कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिस कारण उसकी चपेट में आए वाहन और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए.  

और पढ़ें

नागपुर हिट एंड रन न्यूज़

Advertisement
Advertisement