नाहिद हसन, राजनेता
नाहिद हसन (Nahid Hasan) एक भारतीय राजनेता और समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं (Samajwadi Party). वह कैराना निर्वाचन क्षेत्र (Kairana Constituency) का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश की 16वीं विधान सभा के सदस्य रहे हैं.
नाहिद हसन का जन्म 1 अक्टूबर 1988 को उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के एक गुर्जर मुस्लिम परिवार में हुआ था (Nahid Hasan Age). उनके पिता का नाम चौधरी मुनव्वर हसन और माता का नाम बेगम तबस्सुम हसन है (Nahid Hasan Parents). हसन के पास सिडनी में होम्स इंस्टीट्यूट से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री है (Nahid Hasan Education). उनके पिता चौधरी मुनव्वर हसन (Munawwar Hasan) उत्तर प्रदेश की 11वीं और 12वीं विधानसभाओं में विधायक होने के साथ-साथ 11वीं और 14वीं संसद के सदस्य भी थे. मुनव्वर हसन को यूपी में विधान परिषद (एमएलसी) का सदस्य भी चुना गया था. नाहिद की मां, बेगम तबस्सुम हसन (Begum Tabassum Hasan) भी 2009 और 2018 में लोकसभा के लिए चुनी गई हैं.
नाहिद हसन कैराना निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं. अक्टूबर 2014 में, हुकुम सिंह (Hukum Singh) के 16वीं लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद वे उपचुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वह 2017 में उत्तर प्रदेश की सत्रहवीं विधानसभा के लिए चुने गए, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को हराया था (Nahid Hasan Political Career).
नाहिद हसन के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन पर यातायात के नियम को तोड़ने और पुलिस के साथ बदसलूकी करके भागने का आरोप है. हसन पर आईपीसी की धारा 153, 353 और 453 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है. उन पर कुल 12 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं जिनमें हत्या के प्रयास, जालसाजी और सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं (Nahid Hasan Legal Cases).
शामली जिले की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में नाहिद हसन को जमानत दे दी है. हालांकि, नाहिद के खिलाफ दो और मामले लंबित हैं जिसकी वजह से उन्हें अभी जेल में ही रहना पड़ेगा.