scorecardresearch
 
Advertisement

नालंदा युनिवर्सिटी

नालंदा युनिवर्सिटी

नालंदा युनिवर्सिटी

नालंदा यूनिवर्सिटी

नालंदा यूनिवर्सिटी (Nalanda University) बिहार राज्य के नालंदा जिले के राजगीर (Bihar, Rajgir) में स्थित एक सार्वजनिक केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) है. इसे इंस्टीच्यूट ऑफ नेशनल इम्पॉर्टेंस (INI) और एक्सिलेंस की उपाधि दी गई है. इस विश्वविद्यालय की पुनर्स्थापना 2010 में भारतीय संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी. इसे 18 सदस्य देशों का समर्थण प्राप्त है. विश्वविद्यालय की स्थापना के निर्णय का दूसरे और चौथे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में समर्थन किया गया था. भारत के राष्ट्रपति (President of India) विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं (Nalanda University Visitor).

नालंदा विशेष रूप से एक स्नातक विद्यालय है, जो वर्तमान में मास्टर पाठ्यक्रम और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कार्यक्रम प्रदान करता है (Nalanda University Courses).

दरअसल नालंदा विश्वविद्यालय 5वीं और 13वीं शताब्दी के बीच कार्य करता था (Nalanda University 5th Century. नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्स्थापना करने के विचार का 2007 में दूसरे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में सोलह सदस्य देशों ने समर्थन किया था. 2009 में, चौथे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान, ऑस्ट्रेलिया, चीन, कोरिया, सिंगापुर और जापान सहित आसियान के सदस्य देशों ने भी समर्थन का वादा किया. बिहार की राज्य सरकार ने अपने नए परिसर के लिए स्थानीय लोगों से प्राप्त भूमि विश्वविद्यालय को सौंप दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से भी मुलाकात की और आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार परियोजना के लिए पर्याप्त धन आवंटित करेगी (Nalanda University History).

28 मार्च 2006 को भारत के 11वें राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) ने नालंदा विश्वविद्यालय के पुनरुद्धार के लिए बिहार विधान मंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए इस विचार का प्रस्ताव रखा. 2007 में बिहार विधान सभा ने एक नए विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए एक विधेयक पारित किया.

नालंदा विश्वविद्यालय विधेयक, 2010 जो कि 21 अगस्त 2010 को राज्यसभा में और 26 अगस्त 2010 को लोकसभा में पारित किया गया. इस बिल को 21 सितंबर 2010 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई और इस प्रकार यह एक अधिनियम बन गया. नालंदा यूनिवर्सिटी 25 नवंबर 2010 को अस्तित्व में आया (Nalanda University Foundation).

और पढ़ें

नालंदा युनिवर्सिटी न्यूज़

Advertisement
Advertisement