scorecardresearch
 
Advertisement

नंद किशोर गुर्जर

नंद किशोर गुर्जर

नंद किशोर गुर्जर

नंद किशोर गुर्जर, राजनेता

नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वे भारतीय जनता पार्टी के नेता (Leader of BJP) हैं. वह 2017 में उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य चुने गए थे (MLA from Loni Assembly Constituency). 2017 के चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार जाकिर अली (Zakir Ali ) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के उम्मीदवार मदन भैया (Madan Bhaiya) को हराया था..

नंद किशोर गुर्जर का जन्म 2 मार्च 1975 में गनौली, उत्तर प्रदेश (Ganoli, Uttar Pradesh) में हुआ था (Nand Kishor Gurjar Date of Birth). उनके पिता बलेश्वर गुर्जर हैं (Nand Kishor Gurjar Father). उन्होंने स्नातकोत्तर, मैकैनिकल इन्जिनयर, एलएलबी की है (Nand Kishor Gurjar Education). उनकी शादी 1 मई 1996 को विनय गुर्जर से हुई थी (Nand Kishor Gurjar Wife) और इनके दो बेटे हैं (Nand Kishor Gurjar Sons).

अपने बेटे नागेश के हवा फायरिंग के मामले में नंद किशोर गुर्जर को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी (Nand Kishor Gurjar Son Nagesh). 
 

और पढ़ें
Follow नंद किशोर गुर्जर on:

नंद किशोर गुर्जर न्यूज़

Advertisement
Advertisement