scorecardresearch
 
Advertisement

नंदुरबार

नंदुरबार

नंदुरबार

नंदुरबार (Nandurbar) महाराष्ट्र राज्य का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और एक नगरपालिका परिषद है. नंदुरबार नगर निगम पहला नगर निगम है. इस जिले का गठन 1 जुलाई 1998 को धुले जिले से अलग कर किया गया था. नंदुरबार महाराष्ट्र के उत्तर-पश्चिमी कोने में स्थित है. इसका क्षेत्रफल 5034 वर्ग किमी है और इसकी जनसंख्या 1,311,709 है, जिसमें से 15.45% शहरी है. नंदुरबार जिला दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में धुले जिले से घिरा है, पश्चिम और उत्तर में गुजरात राज्य से, उत्तर और उत्तर-पूर्व में मध्य प्रदेश राज्य से घिरा हुआ है. जिले की उत्तरी सीमा में नर्मदा नदी बहती है. 

यह क्षेत्र फरवरी 2006 में बर्ड फ्लू संकट के दौरान सुर्खियों में आया, जिसमें इसके के कई पोल्ट्री फार्मों को प्रभावित किया था. वायरस को फैलने से रोकने के लिए हजारों मुर्गियों को मारना पड़ा और पास के मैदान में दफनाया गया था.

नंदुरबार की पहचान महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल इलाके के रूप में होती रही है. वैसे तो अब तक के चुनाव में आदिवासी समाज का ही बोलबाला रहा है. लेकिन मराठा समुदाय भी यहां निर्णायक होते हैं. नंदुरबार लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. 

दुरबार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें अक्कलकुवा, शाहदा, नंदुरबार, नवापुर, साकरी और शिरपुर विधानसभ सीट आती है.

और पढ़ें

नंदुरबार न्यूज़

Advertisement
Advertisement