scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • नारायण साकार हरि | भोले बाबा

नारायण साकार हरि | भोले बाबा

नारायण साकार हरि | भोले बाबा

नारायण साकार हरि | भोले बाबा

नारायण साकार हरि या साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा (Narayan Sakar Hari, Bhole Baba) कथावाचक हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ था. पटियाली तहसील में गांव बहादुर में जन्मे भोले बाबा खुद को गुप्तचर यानी इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) का पूर्व कर्मचारी बताते हैं. दावा है कि 26 साल पहले बाबा सरकारी नौकरी छोड़ धार्मिक प्रवचन करने लगे. भोले बाबा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत  देशभर में लाखों अनुयायी हैं. 

खास बात यह है कि इंटरनेट के जमाने में अन्य साधु सतों और कथावाचकों से इतर सोशल मीडिया से दूर हैं. बाबा का कोई आधिकारिक अकाउंट किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं है. कथित भक्तों का दावा है कि नारायण साकार हरि यानी भोले बाबा के जमीनी स्तर पर खासे अनुयायी हैं.

पश्चिमी यूपी के अलीगढ़, हाथरस जिलों में भी नारायण साकार हरि का कार्यक्रम हर मंगलवार को आयोजित किया जाता है. इसमें हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ती है. इस दौरान भोले बाबा से जुड़े हजारों स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं खाने पीने से लेकर भक्तों के लिए जरूरी इंतजाम करते हैं. कोरोनकाल के दौरान प्रतिबंध के बावजूद भी भोले बाबा हजारों की भीड़ इकट्ठा करके चर्चा में आए थे. 

2 जुलाई 2024 को हाथरस जिले के फुलरई गांव में आयोजित सत्संग में भगदड़ मच गई जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. इस घटना में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई थी. 

और पढ़ें

नारायण साकार हरि | भोले बाबा न्यूज़

Advertisement
Advertisement