scorecardresearch
 
Advertisement

नर्मदा

नर्मदा

नर्मदा

नर्मदा

नर्मदा (Narmada) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक नया जिला है. इसका प्रशासनिक मुख्यालय राजपीपला है. यह जिला गुजरात के पूर्वी हिस्से में स्थित है. इसकी सीमाएं उत्तर में छोटा उदयपुर और वडोदरा, पश्चिम में भरूच, दक्षिण में सूरत और तापी और पूर्व मे महाराष्ट्र राज्य से मिलती हैं. इसका क्षेत्रफल 2,817 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).            

नर्मदा जिले के अंतर्गत कोई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Parliamentary Constituency) नहीं आता लेकिन इस जिले में 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) हैं. 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक नर्मदा जिले की जनसंख्या (Population) लगभग 6 लाख है और यहां हर एक वर्ग किलोमीटर में 210 लोग रहते हैं. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 961 महिला है. इस जिले की 72.31 फीसदी जनसंख्या साक्षर है जिसमें पुरूष साक्षरता दर 81.19 फीसदी और महिला साक्षरता दर 63.09 फीसदी है. (Narmada Literacy).

नर्मदा जिले का निर्माण भरूच और वडोदरा जिले को विभाजित कर किया गया था. इस जिले की स्थापना 2 अक्टूबर 1997 को की गई थी. इस जिले में 5 तालुका और 1 नगर पालिका है (Narmada District Formation).  

नर्मदा जिले में कुल 689 प्राथमिक विद्यालय, 53 माध्यमिक विद्यालय, 23 उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित हैं. यहां कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय समेत कुल 4 महाविद्यालय हैं. जिले में एक पीटीसी कॉलेज, बी.एड. कॉलेज, सी.पी.एड. कॉलेज, बीपीई और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भी है (Educational Institutions). 

इस जिले में दो नदियां, करजन और नर्मदा हैं जिनसे सिंचाई की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं जैसे, सरदार सरोवर परियोजना, करजन सिंचाई परियोजना काकड़ी अम्बा और चोपडवाव सिंचाई योजना कार्यरत हैं (Dams and Irrigation).

नर्मदा जिला सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि भारत का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. यहां 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थित है. इसका निर्माण भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और अग्रणी राजनेता सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया है. यह स्मारक विंध्याचल और सतपुडा पर्वतमाला के बीच स्थित है, जो गुजरात में प्रसिद्ध सरदार सरोवर बांध से लगभग 3.5 किलोमीटर नीचे की ओर नर्मदा नदी में साधु-बेट द्वीप पर स्थित है (Tourist Place of Narmada).
 

और पढ़ें

नर्मदा न्यूज़

Advertisement
Advertisement