scorecardresearch
 
Advertisement

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम (Narmadapuram) भारत (India) के राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का एक जिला और प्रशासनिक प्रभागों में से एक है. पहले इसका नाम होशंगाबाद (Hoshangabad) था जिसे मार्च 2021 में बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया. यह मध्य भारत में नर्मदा नदी (Narmada River) के दक्षिणी तट पर स्थित है. इस जिले का क्षेत्रफल 6,703 वर्ग किलोमीटर है ( Area). 

विभाजन का औपचारिक घोषणा 27 अगस्त 2008 को हुआ था (Division Inauguration Date). इसमें नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिले शामिल किए गए थे. तीनों जिले पहले भोपाल डिवीजन का हिस्सा थे.

डिवीजन को 25 तहसीलों और 20 जनपद पंचायतों में विभाजित किया गया है. इसमें 2 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं यानी नर्मदापुरम-नरसिंहपुर और बैतूल-हरदा निर्वाचन क्षेत्र (Parliamentary Constituency) और 10 विधानसभा क्षेत्र हैं (Assembly Constituencies). डिवीजन का मुख्यालय नर्मदापुरम है (Narmadapuram Divisional headquarter).

शहर को पहले नर्मदा नदी के नाम पर नर्मदापुर कहा जाता था. बाद में मालवा सल्तनत के पहले शासक होशंग शाह गोरी के नाम पर इसका नाम बदलकर होशंगाबाद कर दिया गया. होशंगाबाद जिला मध्य प्रांत और बरार के नेरबुड्डा (नर्मदा) डिवीजन का हिस्सा था, जो 1947 में भारत की स्वतंत्रता के बाद मध्य भारत का राज्य बन गया (Narmadapuram History).

यह शहर नर्मदा नदी के किनारे अपने खूबसूरत घाटों के लिए प्रसिद्ध है जिसमें  सेठानी घाट एक प्रमुख आकर्षण है. नर्मदा जयंती पर शहर में रंगारंग कार्यक्रम होते हैं. इसी समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शहर का नाम बदलने के प्रयासों की घोषणा की थी. घाट पर एक सत्संग भवन में हिंदू संत नियमित रूप से आते हैं जो रामचरितमानस और गीता पर नियमित धार्मिक प्रवचन करते हैं (Narmadapuram Tourism).

और पढ़ें

नर्मदापुरम न्यूज़

Advertisement
Advertisement