scorecardresearch
 
Advertisement

नसीम शाह

नसीम शाह

नसीम शाह

नसीम शाह (Naseem Shah) एक पाकिस्तानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. अक्टूबर 2019 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किया गया. तब वह मात्र 16 साल के थे. वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नौवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं (Naseem Shah Debut Test Match).

दिसंबर 2019 में, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में, उन्होंने एक टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए, ऐसे करने वाले वह दूसरे सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने. फरवरी 2020 में, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में, वह टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज  हैं. उन्होंने 2022 तक 15 टेस्ट मैच, 6 वनडे, 19 टी20आई और 29 एफसी मैच खेलें हैं (Naseem Shah Total Matches till 2023).

नसीम शाह का जन्म 15 फरवरी 2003 को पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ था (Naseem Shah Born). वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के निचले दीर जिले के एक कस्बे मयार जंदूल का रहने वाले हैं (Naseem Shah Home). उनके पिता अब्बास शाह उनके क्रिकेट खेलने के फैसले के खिलाफ थें, लेकिन उन्हें अच्छा खेलते देख अब वह संतुष्ट हैं. नसीम की दो बहनें और चार भाई हैं, जिनमें उनका छोटा भाई हुनैन शाह एक तेज गेंदबाज है और फर्स्ट क्लास मैच खेलते हैं (Naseem Shah Family).

फरवरी 2023 में, नसीम शाह को क्वेटा में उच्च स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बलूचिस्तान पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का मानद पद दिया गया (Naseem Shah Honored).

और पढ़ें

नसीम शाह न्यूज़

Advertisement
Advertisement