राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मार्शल आर्ट्स के प्रैक्टिस सेशन के कुछ पल शेयर किए. राहुल गांधी ने युवाओं को फिटनेस पर ध्यान देने की अपील की. वीडियो में राहुल गांधी ने बच्चों को मार्शल आर्ट्स के दांव सिखाते नजर आए.
29 अगस्त का दिन भारतीय खेलों के लिए बेहद खास है. आज ही के दिन 1905 में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद का जन्म हुआ था. उनके जन्मदिन को भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. ध्यानचंद की उपलब्धियों का सफर भारतीय खेल इतिहास को गौरवान्वित करता है.
खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिहाज से बड़ा फैसला किया है. मंत्रालय ने खिलाड़ियों के फूडिंग-लॉजिंग में 66 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. बोर्डिंग और लॉजिंग की सीमा में वृद्धि के साथ, एनएसएफ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा और देश का प्रतिनिधित्व करते समय एथलीटों के लिए बेहतर आवास की व्यवस्था करने में सक्षम होंगे.
गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए आज शाम लोगो लांच किया गया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हुए शानदार कार्यक्रम में लोगो का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के अलावा केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक के अलावा कई गणमान्य नेता और अधिकारी मौजूद थे. गोवा में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन इसी साल अक्टूबर अंत और नवंबर में आयोजित होने वाला है
जयपुर में आज से महाखेल शुरू हुआ जिसमें सैकडों युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. पीएम ने वर्चुअल तरीके से इसका आगाज करते हुए कहा कि खेल करियर का भी एक विकल्प है. देखें.