scorecardresearch
 
Advertisement

नवीन पटनायक

नवीन पटनायक

नवीन पटनायक

नवीन पटनायक, राजनेता

नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) एक भारतीय राजनेता और ओडिशा के सबसे लंबे वक्त तक रहने वाले मुख्यमंत्री हैं (Longest-serving chief minister). उनके पास किसी भी राज्य का सबसे लंबे काल, दो दशक से ज्यादा तक मुख्यमंत्री बने रहने का भी रिकॉर्ड है.

पटनायक बीजू जनता दल के पार्टी अध्यक्ष हैं (President of Biju Janata Dal BJD). उन्होंने 2019 में हुए ओडिशा विधान सभा चुनावों में भी अपनी पार्टी का सफल नेतृत्व किया और लगातार पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बने.

उनका जन्म 16 अक्टूबर 1946 को कटक में हुआ (Date of Birth), उनके पिता, बीजू पटनायक (Biju Patnaik) ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री थे और उनकी मां का नाम ज्ञान है (Naveen Patnaik Parents). 

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया (education.) उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद 1997 में राजनीति में प्रवेश किया (Political Debut) और 1998 में बीजू जनता दल पार्टी का गठन किया. 

एक सक्रिय राजनेता होने के अलावा, वे एक लेखक भी हैं और अब तक तीन किताबें लिख चुके हैं (Naveen Patnaik Books). वे इंडियन नेशनल ट्रस्ट फोर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज (National Trust for Art and Cultural Heritage,INTACH) के संस्थापक भी हैं. उनकी बड़ी बहन गीता मेहता एक प्रसिद्ध लेखिका हैं (Naveen Patnaik sister).

उन्होंने शुरुआत में अपना ज्यादा वक्त ओडिशा से बाहर गुजारा जिसके कारण उन्हें राज्य की क्षेत्रीय भाषा, ओडिया धाराप्रवाह बोलने में परेशानी होती है.

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Naveen_Odisha है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम  Naveen Patnaik है. वे इंस्टग्राम पर naveen_odisha यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow नवीन पटनायक on:

नवीन पटनायक न्यूज़

Advertisement
Advertisement