scorecardresearch
 
Advertisement

नवाब मलिक

नवाब मलिक

नवाब मलिक

नवाब मलिक (राजनेता)


नवाब मलिक (Nawab Malik) एक भारतीय राजनेता हैं. उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार में नवाब मलिक के पास अल्पसंख्यक, उद्यम और कौशल विकास मंत्रालय हैं. वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) यानी Nationalist Congress Party (NCP) के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और पार्टी के मुंबई (Mumbai) शहर के अध्यक्ष भी हैं. मलिक महाराष्ट्र के पूर्व आवास मंत्री रह चुके हैं. 


नवाब के जन्म से पहले उनके पिता, मोहम्मद इस्लाम मलिक (Nawab Malik Father) मुंबई में बस गए थे. लेकिन नवाब मलिक के जन्म के लिए परिवार वापस उत्तर प्रदेश चला गया. नवाब मलिक का जन्म 20 जून 1959 को उत्तर प्रदेश के जिला बलरामपुर (Balrampur) के गांव धुसवा में हुआ था. उनके परिवार (Nawab Malik Family) की अच्छी खेती-बाड़ी और कारोबार था, परिवार आर्थिक रूप से संपन्न था. 

नवाब मलिक की प्रारंभिक शिक्षा (Nawab Malik Education) सेंट जोसेफ इंग्लिश स्कूल से हुई. बाद में, नवाब का दाखिला एनएमसी के नूरबाग उर्दू स्कूल में कराया गया. यहीं से उन्होंने चौथी कक्षा तक पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने डोंगरी के जीआर नंबर दो स्कूल में सातवीं कक्षा तक और सीएसटी क्षेत्र के अंजुमन इस्लाम स्कूल में 11वीं तक पढ़ाई की. मैट्रिक के बाद, उन्होंने बुरहानी कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की, साथ ही, इसी कॉलेज में बीए में दाखिला भी लिया लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्होंने बीए फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं दे पाए.
वर्ष 1970 में वह मुंबई चले गए और कुछ समय बाद, 21 साल की उम्र में, 1980 में मुंबई के महजबीन से शादी की. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. बेटों का नाम फराज और आमिर है जबकि बेटियों (Nawab Malik Daughter) का नाम नीलोफर और सना है. नीलोफर की शादी Sameer Khan (Nawab Malik son in law) से हुई है. मलिक परिवार के मुंबई में कई छोटे और बड़े व्यवसाय (Nawab Malik Business) हैं.


नवाब मलिक का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @nawabmalikncp है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम @NawabMalikOfficial है. वे इंस्टाग्राम पर भी @nawabmalikofficial यूजरनेम से एक्टिव हैं.

और पढ़ें
Follow नवाब मलिक on:

नवाब मलिक न्यूज़

Advertisement
Advertisement