scorecardresearch
 
Advertisement

एनडीआरएफ

एनडीआरएफ

एनडीआरएफ

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (The National Disaster Response Force) आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत एक भारतीय विशेष बल है. यह भारत में 'आपदा प्रबंधन के लिए सर्वोच्च निकाय' राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) है. एनडीएमए के अध्यक्ष प्रधानमंत्री (Prime Minister) होते हैं (President of NDMA).

भारत में आपदाओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. आपदा प्रबंधन जिम्मेदारी केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की है. जब 'गंभीर प्रकृति की आपदाएं' होती हैं, तो केंद्र सरकार प्रभावित राज्य को सहायता प्रदान करती है, जिसमें सशस्त्र बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) शामिल है. देश से बाहर भी आपदा के स्थिति में एनडीआरएफ मदद पहुंचाने के लिए हमेशा तैयार रहती है. फरवरी 2023 में तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप के कारण काफी तबाही हुई. इस आपदा के स्थिति से ऊबरने के लिए और रेसक्यू ऑपरेशन में मदद के लिए एनआरडीएफ की टीम को तुर्की भेजा गया ( NDRF at Turkey Earthquake).

एनडीआरएफ, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधीन है. एनडीआरएफ के प्रमुख को महानिदेशक के रूप में नामित किया जाता है. एनडीआरएफ के महानिदेशक आईपीएस अधिकारी होते हैं. यह भारत का एक शीर्ष संगठन है जिसमें महानिदेशक के अलावा कई IG और DIG रेंक के आधिकारी होते हैं. 

 

 

और पढ़ें

एनडीआरएफ न्यूज़

Advertisement
Advertisement