scorecardresearch
 
Advertisement

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता, अभिनेत्री

नीना गुप्ता (Neena Gupta, Actress) एक भारतीय अभिनेत्री और टेलीविजन निर्देशक हैं, जो हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में अभनिनय करती हैं. कला फिल्म और व्यावसायिक फिल्म दोनों में अपने काम के लिए जानी जानी जाती हैं.

टेलीविजन पर 1985 में उन्हें एक बड़ा ब्रेक मिला, धारावाहिक खानदान (Khandaan) के साथ उन्होंने शुरुआत की फिर यात्रा, गुलजार की मिर्जा गालिब (Mirza Ghalib) श्याम बेनेगल की भारत एक खोज (Bharat Ek Khoj), दर्द, गुमराह, श्रीमान श्रीमती (Shrimaan Shrimati), सांस, सात फेरे: सलोनी का सफर, चिट्टी, मेरी बीवी का जवाब नहीं और उन्होंने टीवी सीरियल बुनियाद (Buniyaad) में भी अभनिनय किया है (Neena Gupta TV Series).

नीना गुप्ता ने फिल्म गांधी (Gandhi), द डिसीवर्स (The Deceivers), इन कस्टडी (In Custody) और कॉटन मैरी जैसी कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय किया है (Neena Gupta Internation Movies). उन्हें वो छोकरी (Wo Chokri) (1994) में एक युवा विधवा की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है (Neea Gupta Nationa Film Award). 2018 में, उन्होंने फिल्म बधाई हो में एक मध्यम आयु वर्ग की गर्भवती महिला के रूप में अभिनय किया जो काफी लोकप्रिय फिल्म रही. इसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार (Neena Gupta Filmafare Awards) के लिए नामांकन प्राप्त किया. उन्होंने भारतीय समानांतर सिनेमा जैसे मंडी (Mandi, 1983), रिहाई (1988), दृष्टि (1990) और सूरज का सातवां घोड़ा (Suraj Ka Satvan Ghoda, 1992) में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. इस प्रदर्शन ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिलाया (Neena Gupta Movies and Awards).
 
नीना गुप्ता का जन्म 4 जून 1959 को नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ था (Neena Gupta Age). उनके पिता आर.एन.गुप्ता थे (Neena Gupta Father). गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से मास्टर डिग्री और संस्कृत में एम.फिल की है और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली की पूर्व छात्रा हैं (Neena Gupta Education).

नीना गुप्ता 1980 के दशक में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Former West Indies Cricketer Vivian Richards) के साथ रिश्ते में थी साथ में, उनकी एक बेटी है जिसका नाम मसाबा गुप्ता है (Neena Daughter Masaba Gupta). चूंकि रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे, इसलिए गुप्ता ने मसाबा को सिंगल मदर के तौर पर अकेले पालने का फैसला किया (Neena Gupta Relation with Vivian Richards). 2008 में, गुप्ता ने नई दिल्ली स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा (Vivek Mehra) से अमेरिका में एक निजी समारोह में शादी की (Neena Gupta Husband).
 

और पढ़ें
Follow नीना गुप्ता on:

नीना गुप्ता न्यूज़

Advertisement
Advertisement