इजरायल के पूर्व पीएम नफताली बेनेट ने कहा है कि अब समय आ गया है कि इजरायल ईरानी न्यूक्लियर प्रोग्राम के खिलाफ एक्शन ले. क्योंकि ईरान ने इजरायल पर हमला करके बहुत बड़ी गलती की है. बेनेट ने कहा कि इजरायल के पास 50 सालों में पहली बार ये मौका आया है कि वो मिडिल-ईस्ट की शक्ल बदल दे.
इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट ने सरकार से अपील है कि आम लोगों को अपने इलाकों के बारे में सेना से ज्यादा जानकारी है, इसलिए बस्तियों में लोगों बंदूकें दे देनी चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं सरकार से सार्वजनिक रूप से नहीं, बल्कि शांत माध्यमों से ही मांग करता हूं.