scorecardresearch
 
Advertisement

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया, अभिनेत्री

नेहा धूपिया (Neha Dhupia, Actress) एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी, पंजाबी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अभिनय करती हैं. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2002 प्रतियोगिता जीता था (Neha Dhupia, Miss India 2002) और उसी वर्ष मिस यूनिवर्स (Miss Universe) में शीर्ष 10 फाइनलिस्ट में शामिल भी हुई थीं. वह एमटीवी रोडीज सीजन 14  (Neha Dhupia in MTV Roadies 14) में मुख्य लीडर्स में से एक रही हैं.

धूपिया का जन्म 27 अगस्त 1980 को कोच्चि में हुआ था (Neha Dhupia Date of Birth). वो एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता, कमांडर प्रदीप सिंह धूपिया, भारतीय नौसेना में कार्यरत थे और मां, मनपिंदर एक गृहिणी हैं (Neha Dhupia Family). वह नेवल पब्लिक स्कूल, कोच्चि से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की हैं. फिर वो दिल्ली चली गई और नेवी चिल्ड्रेन स्कूल, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से इतिहास में स्नातक की उपाधि प्राप्त की (Neha Dhupia Education).

नेहा ने अभिनेता अंगद बेदी से 10 मई 2018 को शादी की (Neha Dhupia Husband Angad Bedi). इनके दो बच्चे हैं (Neha Dhupia Children).

धूपिया ने अपने अभिनय की शुरुआत नई दिल्ली में ग्रैफिटी नामक नाटक से की थी (Neha Dhupia Debut). इसके बाद वह इंडिपॉप बैंड यूफोरिया के लिए एक संगीत वीडियो में दिखाई दी. साथ ही विज्ञापन के लिए मॉडलिंग की. इसके बाद वह टीवी सीरियल राजधानी में दिखाई दीं (Neha Dhupia in TV). 

उनका बॉलीवुड डेब्यू 2003 की फिल्म कयामत: सिटी अंडर थ्रेट से हुआ था (Neha Dhupia Debut in Film). नेहा के फिल्मों में जूली, शीशा (2005), क्या कूल है हम (2005), शूटआउट एट लोखंडवाला (2007), दस कहानियां (2007). चुप चुप के (2006), एक चालीस की लास्ट लोकल (2007), मिथ्या (2008), महारथी (2008), सिंह इज किंग (2008), दासविदनिया (2008), डियर फ्रेंड हिटलर (2011) सहित कई फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आईं (Neha Dhupia in Movies). 
 

और पढ़ें
Follow नेहा धूपिया on:

नेहा धूपिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement