scorecardresearch
 
Advertisement

नेपाल प्लेन क्रैश

नेपाल प्लेन क्रैश

नेपाल प्लेन क्रैश

24 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजकर 11  मिनट पर नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट से पोखरा के लिए उड़ान भरा और रनवे पर कुछ दूर जाकर एयरपोर्ट के पूर्वी हिस्से में क्रैश कर गया. यह नागरिक विमानन प्राधिकरण (CAAN) ने विमान में सवार 19 में से 18 लोगों के मौत की पुष्टि की है. ये सभी यात्री एयरलाइंस के स्टाफ थे (Nepal Plane Crash). 

क्रैश में विमान के पायलट 37 साल के कैप्टन एम आर शाक्य की जान बच गई है और उन्हें क्रैश साइट से रेस्क्यू किया गया.

विमान बॉम्बार्डियर CRJ-200ER था जिसे साल 2003 में बनाया गया था. विमान को एयरलाइंस का स्टाफ मरम्मत के लिए ले जा रहे थे. 

नेपाल में विमान हादसा कोई नई बात नहीं हैं बल्कि पिछले साल यानी जनवरी 2023 में भी वहां बड़ा विमान हादसा हो गया था जिसमें 72 लोग मारे गए थे. येती एयरलाइन्स का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले क्रैश कर गया था जिसमें सवार सभी यात्री मारे गए थे.

15 जनवरी 2023 को यति एयरलाइंस की ATR 72 विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जा रही थी, जो पोखरा (Pokhra) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई (Yeti Airlines ATR 72 Crash). इस क्रैश में विमान में सवार 68 यात्रियों सहित चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई. यह 1992 के बाद से नेपाल में सबसे घातक विमान दुर्घटना थी. नेपाल में कई और भी विमान दुर्घटनाएं हो चुकि हैं जिनमें-  

25 मई 2004 - यति एयरलाइंस की उड़ान 117, यति एयरलाइंस डी हैविलैंड कनाडा डीएचसी-6 ट्विन ओटर (पंजीकरण 9एन-एएफडी) मालवाहक उड़ान लुकला के रास्ते में एक पहाड़ी से टकरा गई थी. चालक दल के सभी तीन सदस्य मारे गए थें.

21 जून 2006 - यति एयरलाइंस ट्विन ओटर क्रैश- एक DHC-6 ट्विन ओटर पंजीकृत 9N-AEQ जुमला के पास एक चावल के धान के खेत में गिर गया, जिससे सभी छह यात्रियों और तीन के चालक दल की मौत हो गई.

8 अक्टूबर 2008 - यति एयरलाइंस की उड़ान 103- एक डीएचसी-6 लुकला में उतरने पर नष्ट हो गया, जिसमें सभी 18 यात्रियों और चालक दल के तीन में से दो लोगों की मौत हो गई. केवल कैप्टन ही बच पाए थे.

24 सितंबर 2016 - यति एयरलाइंस की उड़ान 893- काठमांडू से भैरहवा के रास्ते में एक बीएई जेटस्ट्रीम 41 पंजीकरण 9एन-एआईबी गौतम बुद्ध हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से आगे निकल गई थी, जिसमें 29 यात्रियों और चालक दल को कोई चोट नहीं आई थी लेकिन विमान इतना क्षतिग्रस्त हो गया था कि उसकी मरम्मत नहीं की जा सकी.

12 जुलाई 2019 - नेपालगंज हवाई अड्डे से त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में एक यति एयरलाइंस ATR 72-500 (पंजीकरण 9N-AMM) को उतरते समय रनवे बाहर (Runway Excursion) निकल गया, जिसमें कोई हताहत नहीं हुईं थी. चालक दल के चार सदस्यों सहित विमान में सवार सभी 68 लोगों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया था (Yeti Airlines Incidents).

यति एयरलाइंस अपने निर्धारित उड़ानों के अलावे दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एक घंटे की एवरेस्ट एक्सप्रेस की उड़ाने भरती है, जिसमें काठमांडू से माउंट एवरेस्ट की हवाई दर्शन किया जा सकता है, साथ ही, अन्नपूर्णा एक्सप्रेस से अन्नपूर्णा पहाड़ी और पोखरा पर्वत के लिए पर्यटन उड़ानें भी संचालित करती है (Yeti Airlines, Mountain Sightseeing Flights).

और पढ़ें

नेपाल प्लेन क्रैश न्यूज़

Advertisement
Advertisement