भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) भारत सरकार की एक स्वायत्त एजेंसी है, जिसे 1995 (अधिनियम 1988) में स्थापित किया गया था. यह भारत में 1,32,499 किलोमीटर में से 50,000 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों के सड़क नेटवर्क बना चुका है. यह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की एक नोडल एजेंसी है.
गिरफ्तार किए गए लोगों में एनएचएआई के अधिकारी और एक निजी कंपनी के तीन अधिकारी शामिल हैं. यह गिरफ्तारी 15 लाख रुपये की रिश्वत के आदान-प्रदान के दौरान की गई. इस मामले में छापेमारी के दौरान सीबीआई ने करीब 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित अतरैला शिव गुलाम टोल प्लाजा पर यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने छापा मारा था. जांच के बाद टोल वसूली में गड़बड़ियों की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर NHAI ने इन एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. लेकिन एजेंसियों के जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.