scorecardresearch
 
Advertisement

निया शर्मा

निया शर्मा

निया शर्मा

निया शर्मा, अभिनेत्री

नेहा शर्मा (Neha Sharma) जिसे उनके मंचीय नाम निया शर्मा (Nia Sharma, TV Actress) से बेहतर जाना जाता है, एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल हैं. वह टीवी सीरीज ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ (Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai) में मानवी चौधरी के रूप में अभिनय करने के लिए जानी जाती हैं.

टीवी सीरीज जमाई राजा में रोशनी पटेल, इश्क में मरजावां में आरोही कश्यप और नागिन 4 में बृंदा के रूप में नजर आई, जिसे लोगो ने काफी पसंद किया. उन्होंने 2017 में, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8 में भाग लिया और फाइनलिस्ट के रूप में उभरी. 2020 में फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया में भाग लिया और विजेता रहीं (Nia Sharma in TV Series).

इनका का जन्म 17 सितंबर 1990 को दिल्ली (Delhi) में हुआ था (Nia Sharma Date of Birth). उन्होंने जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नई दिल्ली से जनसंचार में स्नातक किया है (Nia Sharma Education).

निया शर्मा को 2016 में नंबर 3 और 2017 में नंबर 2 पर ब्रिटिश-आधारित ईस्टर्न आई अखबार द्वारा शीर्ष 50 सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं (Nia Sharma, Sexiest Asian Women) की सूची में स्थान दिया गया था. 2020 में, शर्मा को टीवी के लिए टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल वुमन में नंबर 2 पर रखा गया था (Nia Sharma, The Times Most Desirable Women on TV 2020).
 

और पढ़ें
Follow निया शर्मा on:

निया शर्मा न्यूज़

Advertisement
Advertisement