साहिल गहलोत (Sahil Gahlot) नाम के शख्स ने 10 फरवरी 2023 को दिल्ली (Delhi) की सड़कों पर अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव (Nikki Yadav) की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस हत्या का खुलासा 14 फरवरी को हुआ जिसके बाद यह निक्की यादव मर्डर केस के नाम से मीडिया में छा गया (Delhi Crime).
पुलिस के मुताबिक, 24 साल के साहिल ने 9 फरवरी को एक दूसरी लड़की से सगाई की और लंबे वक्त से शादी के लिए दबाव बना रही अपनी गर्लफ्रेंड निक्की को कुछ घंटों के बाद कश्मीरी गेट इलाके में अपनी कार में डेटा केबल से दम घोंटकर मार डाला. इस जुर्म को अंजाम देने के बाद साहिल ने अपने ढाबे में रखे फ्रीज में निक्की की लाश को छिपा दिया. इस जघन्य कांड को अंजाम देने के बाद उसने अगले दिन धूमधाम से शादी रचाई. 14 फरवरी को निक्की के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली और जांच के दौरान साहिल के ढाबे की फ्रीज से शव भी बरादम हुआ. इस सनसनीखेज हत्याकांड में शव के बरामद होने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने साहिल गहलोत को हिरासत में ले लिया (Nikki Murder Case).
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साहिल ने साक्षी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा भरा हुआ है. हालांकि दिल्ली में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, जिसमें सिरफिरे आशिक ने किसी युवती के साथ दरिंदगी की हदें पार की हों. एनसीआर में अकसर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.
श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस हो या फिर अंजन दास हत्याकांड. या फिर झारखंड में रेबिका के कत्ल का मामला, खून के इन सभी मामलों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. इन मामलों में कई बातें कॉमन थी. यानी धोखा, कत्ल और लाश के टुकड़े जिन्हें फ्रिज में रखने की बात भी सामने आई थी.
क्या निक्की के कत्ल की साजिश में साहिल का पूरा परिवार शामिल था? क्या साहिल के पिता और कजिन के बाद उसकी मां और बहन को भी गिरफ्तार किया जाएगा? दिल्ली पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक, निक्की के कत्ल की जानकारी साहिल के पूरे परिवार को थी.
निक्की के कत्ल की जमीन उसी राज तैयार हो गई थी, जिस रोज साहिल ने अपने घरवालों के सामने निक्की से शादी कर लेने का खुलासा किया था. साहिल की मां और बहन को भी थी निक्की के कत्ल की जानकारी. क्या साजिश में पूरा परिवार शामिल है? शम्स ताहिर खान के साथ देखें वारदात.
साहिल गहलोत ने कार में निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या की. साहिल ने पहले कहा था कि वह निक्की के साथ लिव इन में रहता था. लेकिन जांच में पता चला है कि साहिल ने निक्की से अक्टूबर 2020 में ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. लेकिन साहिल के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. वे उस पर अरेंज मैरिज का दबाव डाल रहे थे.
छानबीन में साफ हो चुका है कि निक्की यादव आरोपी साहिल गहलोत की गर्लफेंड नहीं बल्कि पत्नी थी. उन दोनों ने साल 2020 में गुपचुप तरीके से ग्रेटर नोएडा के आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली थी. पुलिस के मुताबिक, ये कत्ल अचानक नहीं हुआ था, बल्कि निक्की के कत्ल की गहरी साजिश रची गई थी.
निक्की यादव का कत्ल दिल्ली के सबसे बड़े श्मशान घाट के अंदर हुआ था और इस बात खुलासा खुद साहिल गहलोत ने किया है. निक्की यादव साहिल की दूसरी शादी के मंडप में पहुंचने वाली थी और कत्ल की साजिश में साहिल का बाप भी शामिल है. शम्स ताहिर खान के साथ वारदात में देखिए पूरी रिपोर्ट.
अब सच उगलेगा साहिल? निक्की से शादी करवाने वाले पंडित से पुलिस रिमांड में होगा सामना
निक्की मर्डर केस में पुलिस ने साहिल गहलोत के अलावा उसके पिता वीरेंद्र, दो कजिन आशीष और नवीन के अलावा दो दोस्त अमर, लोकेश को भी अरेस्ट किया है. आरोपियों ने कई बार साहिल पर निक्की यादव को छोड़ने और उसे रास्ते से हटाने का दबाव बनाया. आरोपियों ने निक्की यादव से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में भी चर्चा की थी. साहिल की शादी से पहले निक्की से छुटकारा पाया जाए, इसकी साजिश रची
निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा, 25 साल पहले भी जेल जा चुका आरोपी साहिल गहलोत का पिता.
साहिल सगाई के बाद 9 फरवरी की रात को निक्की से मिलने उसके फ्लैट पर पहुंचा. यहां वह सुबह 5 बजे तक निक्की के साथ रहा. वह सुबह निक्की के साथ गोवा जाने की बात कहकर उसे कार से घुमाने ले गया. कार में भी दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद साहिल ने निक्की का गला घोंट दिया.
साहिल और और निक्की 2018 से एक दूसरे को जानते थे. दोनों उत्तम नगर में कोचिंग के दौरान मिले थे. इसके बाद दोनों ने ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में अलग अलग कोर्सेस में एडमिशन लिया. दोनों लिव इन में रहने लगे. दोनों ने अक्टूबर 2020 में आर्य समाज मंदिर में शादी भी की थी. हालांकि, शुरुआत में साहिल ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह निक्की के साथ लिव इन में रहता था.
निक्की मर्डर केस में अब तक कई राज सामने आ चुके हैं. लेकिन अब जो खुलासा हुआ है वो चौंकाने वाला है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि साहिल का पिता वीरेंद्र गहलोत का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इसके पहले वह कई बार हत्या के मामले में जेल जा चुका है. देखें पूरी रिपोर्ट.
पुलिस ने दिल्ली के पास मित्रांव गांव में एक ढाबे के फ्रिज से निक्की यादव के शव को बरामद किया था. इस मामले में निक्की के पति साहिल को गिरफ्तार किया गया. निक्की और साहिल एक दूसरे को 2018 से जानते थे. दोनों ने घरवालों से छिपाकर 2020 में आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली थी.
साहिल सगाई के बाद 9 फरवरी की रात को निक्की से मिलने उसके फ्लैट पर पहुंचा. यहां वह सुबह 5 बजे तक निक्की के साथ रहा. वह सुबह निक्की के साथ गोवा जाने की बात कहकर उसे कार से घुमाने ले गया. कार में भी दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद साहिल ने निक्की का गला घोंट दिया. इसके बाद वह शव को लेकर ढाबे पर पहुंचा, जहां उसने शव को फ्रिज में छिपा दिया.
साहिल गहलोत और निक्की यादव ने अक्टूबर 2020 में आर्य समाज मंदिर से शादी की थी. दोनों ने अपने अपने परिवारों को इसकी जानकारी नहीं दी थी. हालांकि, जब साहिल के परिजन उसके साथ शादी के लिए लड़की देख रहे थे और उसपर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे, तब उसने परिवार को बताया था कि वह शादीशुदा है.
आज बात एक ऐसी बारात की जिसमें कई कातिल शामिल हुए. दूल्हा खून करके आया. पिता, भाई, दोस्त कत्ल की साजिश में शामिल हुए और फिर बारात में जमकर जश्न मना. शुभांकर मिश्रा के साथ विशेष में देखिए 'कातिलों' की बारात!
नोएडा के आर्य समाज मंदिर में की थी साहिल और निक्की ने शादी, सामने आई तस्वीर.
निक्की से शादी के बारे में जानता था साहिल का परिवार? मर्डर केस में बड़े खुलासे से आया ट्विस्ट.
निक्की मर्डर केस में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कई खुलासे किए हैं. क्राइम ब्रांच ने बताया था कि निक्की और साहिल ने साल 2020 में ही शादी कर ली थी. दोनों की शादी नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में हुई थी. अब निक्की और साहिल की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं.
निक्की यादव हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो इस मामले के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत और निक्की की शादी अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में हो चुकी थी.