scorecardresearch
 
Advertisement

निक्की मर्डर केस

निक्की मर्डर केस

निक्की मर्डर केस

साहिल गहलोत (Sahil Gahlot) नाम के शख्स ने 10 फरवरी 2023 को दिल्ली (Delhi) की सड़कों पर अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव (Nikki Yadav) की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस हत्या का खुलासा 14 फरवरी को हुआ जिसके बाद यह निक्की यादव मर्डर केस के नाम से मीडिया में छा गया (Delhi Crime). 

पुलिस के मुताबिक, 24 साल के साहिल ने 9 फरवरी को एक दूसरी लड़की से सगाई की और लंबे वक्त से शादी के लिए दबाव बना रही अपनी गर्लफ्रेंड निक्की को कुछ घंटों के बाद कश्मीरी गेट इलाके में अपनी कार में डेटा केबल से दम घोंटकर मार डाला. इस जुर्म को अंजाम देने के बाद साहिल ने अपने ढाबे में रखे फ्रीज में निक्की की लाश को छिपा दिया. इस जघन्य कांड को अंजाम देने के बाद उसने अगले दिन धूमधाम से शादी रचाई. 14 फरवरी को निक्की के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली और जांच के दौरान साहिल के ढाबे की फ्रीज से शव भी बरादम हुआ. इस सनसनीखेज हत्याकांड में शव के बरामद होने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने साहिल गहलोत को हिरासत में ले लिया (Nikki Murder Case).

और पढ़ें

निक्की मर्डर केस न्यूज़

Advertisement
Advertisement