scorecardresearch
 
Advertisement

निक्की तंबोली

निक्की तंबोली

निक्की तंबोली

निक्की तंबोली

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों और हिंदी टेलीविजन में अभिनय करती करती हैं. 2019 में वह तमिल फिल्म कंचन 3 में अभिनय कर करियर की शुरुआत की थी (Nikki Tamboli Debut). 

2020 में उन्होंने बिग बॉस 14 में भाग लिया और दूसरी रनर-अप रहीं (Nikki Tamboli in Bigg Boss 14). 2021 में उन्होंने स्टंट-आधारित रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 में भी भाग लिया था (Nikki Tamboli in Fear Factor 11).

तंबोली का जन्म 21 अगस्त 1996 को भारत के महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद (Aurangabad, Maharashtra) में हुआ था (Nikki Tamboli Age). वह एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

उनके फिल्मों में तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म चिकती गाडिलो चिथाकोटुडु, कंचन 3, थिप्पारा मीसम शामिल है जिसमें उन्होंने मौनिका की भूमिका निभाई थी (Nikki Tamboli Movies). 


 

और पढ़ें

निक्की तंबोली न्यूज़

Advertisement
Advertisement