scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • निम्रत कौर अहलूवालिया

निम्रत कौर अहलूवालिया

निम्रत कौर अहलूवालिया

निम्रत कौर अहलूवालिया

निम्रत कौर अहलूवालिया

निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है, साथ ही, वह एक वकील और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उन्हें 2018 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) के शीर्ष 12 में रखा गया था और निम्रत ने फेमिना मिस मणिपुर जीता, जिसके बाद उन्होंने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया (Nimrit Kaur Ahluwalia Miss Femina Miss Manipur).

निम्रत कौर अहलूवालिया ने 2019 की टेलीविजन सीरीज छोटी सरदारनी में अभिनय की शुरुआत की (Nimrit Kaur Ahluwalia Debut), जो उनके करियर में एक प्रमुख ब्रेकआउट भूमिका साबित हुई. 2022 में प्रसारित होने वाली इस टीवी सीरीज में वह मेहर और सहर को चित्रण किया जिसने उन्हें एक पहचान दी. निम्रत कौर अहलूवालिया ने कुछ संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है. 2022 में निम्रत कौर अहलूवालिया ने बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल है (Nimrit Kaur Ahluwalia Bigg Boss 16).

निम्रत कौर अहलूवालिया के टीवी सीरीज में छोटी सरदारनी, 2020 की नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी, 2021 शक्ति - अस्तित्व के एहसास की, इश्क में मरजावां 2, उदयियां, 2022 में द इंडियन गेम शो और खतरा खतरा खतरा शामिल है (Nimrit Kaur Ahluwalia TV Series).

निम्रत कौर अहलूवालिया का जन्म 11 दिसंबर 1994 को नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ था (Nimrit Kaur Ahluwalia Age). उनके पिता मणिपुर में एक आर्मी ऑफिसर हैं और मां इंदरप्रीत कौर अहलूवालिया एक गृहणी है (Nimrit Kaur Ahluwalia Parents). निम्रत का एक छोटा भाई अर्पित कौर अहलूवालिया है (Nimrit Kaur Ahluwalia Brother). 

निम्रत कौर अहलूवालिया ने दिल्ली के सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरा बाग से पढ़ाई की और  मोहाली के सेना संस्थान से स्नातक किया है (Nimrit Kaur Ahluwalia Education).

और पढ़ें
Follow निम्रत कौर अहलूवालिया on:

निम्रत कौर अहलूवालिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement