scorecardresearch
 
Advertisement

नीरज कुमार सिंह बबलू

नीरज कुमार सिंह बबलू

नीरज कुमार सिंह बबलू

नीरज कुमार सिंह बबलू, राजनेता

नीरज कुमार सिंह बबलू (Niraj Kumar Singh Bablu) एक भारतीय राजनेता और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं (Member of BJP). वह बिहार के सुपौल जिले के छातापुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य हैं (MLA from Chhatapur).

बबलू का जन्म 2 फरवरी 1969 को बिहार के पूर्णिया जिले के मालडीहा गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम राम किशोर सिंह है. उन्होंने नूतन सिंह से शादी की है (Niraj Kumar Singh Bablu Wife), उनके दो बेटे हैं. वह सामान्य वर्ग राजपूत जाति से संबंध रखते हैं. उनके पास एप्लाइड साइंस में स्नातक की डिग्री है (Niraj Kumar Singh Bablu Education).
वह प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं, जिनका जून 2020 में निधन हो गया था (Cousin of Sushant Singh Rajput)

उन्होंने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत जनता दल (यूनाइटेड) के साथ की. बबलू 2005 में सुपौल जिले के राघोपुर निर्वाचन क्षेत्र से उदय कुमार गोइट को हराकर पहली बार बिहार विधानसभा पहुंचे. बिहार विधानसभा के परिसीमन के तहत राघोपुर क्षेत्र को खत्म कर दिया गया, लिहाजा 2010 में वह छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे. बाद में, उन्होंने जद (यू) छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए. वह 2015 और 2020 में भाजपा के सदस्य के रूप में छातापुर से विधानसभा के लिए चुने गए थे (Niraj Kumar Singh Bablu Political Career).

और पढ़ें
Follow नीरज कुमार सिंह बबलू on:

नीरज कुमार सिंह बबलू न्यूज़

Advertisement
Advertisement