scorecardresearch
 
Advertisement

नीतीश मिश्रा

नीतीश मिश्रा

नीतीश मिश्रा

नीतीश मिश्रा, राजनेता 

नीतीश मिश्रा (Nitish Mishra) बिहार सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने 13वीं, 14वीं और 15वीं बिहार विधानसभा में मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है (Nitish Mishra constituency). वह झंझारपुर से 17वीं बिहार विधान सभा के सदस्य हैं और भाजपा-बिहार के उपाध्यक्ष भी हैं (Vice president BJP - Bihar). 

नीतीश मिश्रा का जन्म 9 जुलाई 1973 को बिहार के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार में हुआ था (Nitish Mishra age). उनके पिता स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा ने तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया (Nitish Mishra father). मिश्रा के चाचा, स्वर्गीय ललित नारायण मिश्रा भी एक प्रसिद्ध राजनेता थे, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कई कैबिनेट पदों पर कार्य किया (Nitish Mishra uncle). 1975 में बिहार के समस्तीपुर में एक समारोह में एक सनसनीखेज बम विस्फोट में तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की हत्या कर दी गई थी.

नीतीश मिश्रा ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना से की. मिश्रा ने 1994 में दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. 1995 में, उन्होंने फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली और मास्ट्रिच स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नीदरलैंड्स से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. 1998 में, उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के हल विश्वविद्यालय से ग्लोबल पॉलिटिकल इकोनॉमी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के कैनेडी स्कूल से, एग्जीक्यूटिव एजुकेशन के तहत, इमर्जिंग लीडर्स प्रोग्राम के लिए सर्टिफिकेट ऑफ कंप्लीशन हासिल किया (Nitish Mishra education). 

नीतीश मिश्रा अपने परिवार के गढ़ झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार बिहार विधानसभा के लिए चुने गए. उनके पिता जगन्नाथ मिश्रा ने भी यही सीट पांच बार, 1972 से 1990 तक, जीती थी. मिश्रा 2005 और 2015 के बीच बिहार सरकार में विभिन्न मंत्रालयों के प्रमुख थे. इनमें ग्रामीण विकास मंत्रालय, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) और गन्ना विकास विभाग (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) शामिल थे (Nitish Mishra political career).

मिश्रा को 2008 में एमटीवी यूथ आइकॉन (यंग अचीवर्स) पुरस्कार जीता था. उन्होंने 1997 में प्रतिष्ठित ब्रिटिश फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ फैलोशिप जीती. मिश्रा को इंडिया-सीवोटर सर्वेक्षण 'मंत्री नंबर 1' के लिए भी नामित किया गया था और 2013 में ग्रामीण विकास और गन्ना मंत्री के रूप में उन्हें दूसरा पोजीशन मिला था (Nitish Mishra awards and achievements).

और पढ़ें
Follow नीतीश मिश्रा on:

नीतीश मिश्रा न्यूज़

  • बिहार में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही!

    बिहार के गया में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद गया जिले में स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ कैंप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया. सिर्फ इतना ही नहीं इस पोस्टर में प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की फोटो भी लगा दी गई. जबकि सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो चुके हैं.

  • जीतन राम मांझी करेंगे बिहार में सबसे बड़ा खेल?

    नीतीश की पार्टी JDU के NDA में शामिल होने से जीतन राम मांझी सबसे ज्यादा नाराज दिख रहे हैं. जीतन राम मांझी पहले ही मंत्री पद और सीट शेयरिंग को लेकर अपना रुख साफ कर चुके हैं. 12 फरवरी को प्रदेश में नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. देखें वीडियो.

    • AT2
    • aajtak.in
    • 08 फरवरी 2024,
    • अपडेटेड 23:14 IST
Advertisement
Advertisement